अब ई-टिकट बुक कराकर चांदनी रात में करें ताज का दीदार

अब ई-टिकट बुक कराकर चांदनी रात में करें ताज का दीदार

आगरा:

दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को चांदनी रात में देखने का अपना ही आनंद है। अब केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ताज को रात में देखने की दिलचस्पी रखते वाले पर्यटकों के लिए ई-टिकटिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब वे ई-टिकट खरीद कर पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद रात में भी ताज का दीदार कर पाएंगे।

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बुधवार को इस सुविधा के शीघ्र शुरू किए जाने के संकेत दिए। पहले से ही आरक्षित की जाने वाली मैनुअल टिकटों को बंद कर दिया जाएगा। अब पर्यटक उसी दिन दोपहर 3 बजे तक अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने पहले से ही मेहताब बाग में पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित कर दी है, जिसके जरिए वह अलग-अलग कोणों से रात की रोशनी में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।