विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2011

चीन से आया 'बड़ा' प्याज, आधा किलो का एक!

मुंबई: देश में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए अब चीन से लगभग आधा-आधा किलो का प्याज मुंबई पहुंच गया है। प्याज और आलू बाजार वाशी के निदेशक अशोक बलूज ने बताया, घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए चीन से 11 टन प्याज यहां पहुंचा। बलूज ने कहा कि चीन से प्याज का आयात एक निजी कंपनी हिन्दुस्तान ट्रेडिंग ने किया है। उन्होंने कहा कि इस प्याज को मुंबई के वाशी में कृषि उत्पाद विपणन समिति के गोदाम में रखा गया है। बाजार निदेशक ने कहा कि ये प्याज दो किस्मों के हैं... गोल्डन प्याज और लाल प्याज। ये प्याज 440 बैग में पैक किए गए हैं। प्रत्येक बैग में 25 किलोग्राम प्याज है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक टन तो गोल्डन प्याज है और बाकी लाल प्याज हैं। उन्होंने कहा कि ये प्याज बड़े आकार के हैं और एक प्याज लगभग आधा किलो का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, बड़ा, प्याज, आधा, किलो