Hair Care: प्याज का रस बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस रस को लगाने से आंखों में कुछ देर जलन जरूर होती है लेकिन बाल लंबे और घने होते हैं. वैसे तो अब प्याज के रस पर बेस्ड बहुत से हेयर केयर प्रोडक्ट आने लगे हैं. लेकिन इस रस को आप घर पर ही बना कर लगाएंगे तो ज्यादा फायदेमंद होगा. आप बहुत आसान तरीके से घर पर ही प्याज के रस का सीरम (Onion Serum) बना सकते हैं. जिसे यूज करना भी बहुत आसान है. और, बिना झंझट के बालों को हेल्दी बनाना भी, तो आइए जानते हैं.
बालों के लिए प्याज का सीरम | Onion Serum For Hair
इन चीजों से बनाएं प्याज का सीरम- एक मीडियम साइज के प्याज का रस
- नारियल तेल
- कैस्टर ऑयल
ऐसे बनाएं
- सबसे पहले प्याज को छीलकर धो लें और मिक्सर में डालकर उसे पीस लें. प्याज को आपको तब तक पीसना है जब तक की वो एक स्मूद प्यूरी में तब्दील न हो जाए. एक बार प्यूरी बन जाए तो उसे एक महीन कपड़े से छान लें.
- इस रस में आप दो चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें और एक चम्मच कैस्टर ऑयल भी मिला लें. चम्मच या फॉर्क की मदद से सारी चीजों को बहुत अच्छे से मिक्स करें. जब कंसिस्टेंसी बराबर दिखने लगे समझिए की सीरम तैयार है. इस सीरम को किसी साफ बोतल में भरकर रख लें.
इस्तेमाल का तरीका
बालों को दो भागों में डिवाइड कर सीरम को सीधे जड़ों में लगाएं और कुछ देर मसाज करें. हो सके तो रातभर सीरम लगा रहने दें अगर स्मेल से परेशान हों तो आधे घंटे बाद सिर धो लें. सीरम के बाद शैंपू करना न भूलें.इस सीरम की मदद से बालों में नई जान आएगी और बाल हाइड्रेट रहेंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं