
101 साल के बुजुर्ग ने 15,000 फीट की ऊंचाई से की स्काईडाइव.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
101 साल के बुजुर्ग ने किया हैरत में डालने वाल काम
15,000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
पूर्व ब्रिटिश वार आर्मी के सिपाही रह चुके हैं यह बुजुर्ग
वेरडन के 16 वर्षीय पोते ने बताया, 'मेरे दादा ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से ये छलांग लगाई है.' इस दौरान वेरडन हाइस के परिवार के पांच अन्य सदस्य भी विमान में मौजूद थे. छलांग में वेरडन के साथ रहे एक सहयोगी सेनेटेरियन ने बताया कि उन्होंने अपनी स्काईडाइव बिना चूक के पूरी की.
इस कारनामा को करने के बाद वेरडन ने बताया, 'जब मैं 90 साल का था तो सोचा था कि एक दिन अपनी पत्नी के साथ स्काईडाइविंग करुं.' वेरडन की पत्नी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया है.
मालूम हो कि इतनी ऊंचाई से स्काईडाइव करने का पिछला रिकॉर्ड 101 साल के कनेडियन मूल के बुजुर्ग के नाम ही था जिनकी पूरी उम्र 101 साल 3 दिन थी जबकि वेरडन हाइस की उम्र 101 साल 38 दिन है. बीते साल अपने 100 जन्मदिन पर वर्ल्ड वॉर 2 के दिग्गज सैनिक ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
बिना पैराशूट 7,600 मीटर की ऊंचाई से छलांग
पिछले साल लुक आइकिंस ने स्काईडाइव में रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने बिना पैराशूट के विमान के जरिए लुक 25,000 फुट की ऊंचाई पर गए और वहां से उन्होंने तीन साथियों के साथ छलांग लगा दी. साथियों के पास पैराशूट था, जब हरे रंग की पोशाक पहनने वाले लुक बिना किसी मदद के लिए तेजी से नीचे गिरते गए. जमीन के करीब पहुंचने से पहले ही साथियों ने अपने अपने पैराशूट खोल लिये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं