विज्ञापन
This Article is From May 15, 2017

15000 फीट की ऊंचाई से 101 साल के बुजुर्ग ने लगाई छलांग, जानें फिर क्या हुआ

वेरडन के 16 वर्षीय पोते ने बताया, 'मेरे दादा ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से ये छलांग लगाई है.' इस दौरान वेरडन हाइस के परिवार के पांच अन्य सदस्य भी विमान में मौजूद थे. छलांग में वेरडन के साथ रहे एक सहयोगी सेनेटेरियन ने बताया कि उन्होंने अपनी स्काईडाइव बिना चूक के पूरी की.

15000 फीट की ऊंचाई से 101 साल के बुजुर्ग ने लगाई छलांग, जानें फिर क्या हुआ
101 साल के बुजुर्ग ने 15,000 फीट की ऊंचाई से की स्काईडाइव.
नई दिल्ली: आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ इंसान साहसी काम करने से बचने लगता है. इंग्लैंड में 101 साल के बुजुर्ग ने इस बात को झूठा साबित कर दिया है. इस शख्स ने 15000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए हैं. हैरत की बात यह है कि इस बुजुर्ग शख्स ने उड़ रहे विमान से छलांग लगाई है. बताया जा रहा है कि वेरडन हाइस नामक बुजुर्ग पूर्व ब्रिटिश वार आर्मी में सैनिक हैं. उनका यह कारनामा विश्व रिकॉर्ड बन गया है. 

वेरडन के 16 वर्षीय पोते ने बताया, 'मेरे दादा ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से ये छलांग लगाई है.' इस दौरान वेरडन हाइस के परिवार के पांच अन्य सदस्य भी विमान में मौजूद थे. छलांग में वेरडन के साथ रहे एक सहयोगी सेनेटेरियन ने बताया कि उन्होंने अपनी स्काईडाइव बिना चूक के पूरी की.

इस कारनामा को करने के बाद वेरडन ने बताया, 'जब मैं 90 साल का था तो सोचा था कि एक दिन अपनी पत्नी के साथ स्काईडाइविंग करुं.' वेरडन की पत्नी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया है. 

मालूम हो कि इतनी ऊंचाई से स्काईडाइव करने का पिछला रिकॉर्ड 101 साल के कनेडियन मूल के बुजुर्ग के नाम ही था जिनकी पूरी उम्र 101 साल 3 दिन थी जबकि वेरडन हाइस की उम्र 101 साल 38 दिन है. बीते साल अपने 100 जन्मदिन पर वर्ल्ड वॉर 2 के दिग्गज सैनिक ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.


बिना पैराशूट 7,600 मीटर की ऊंचाई से छलांग

पिछले साल लुक आइकिंस ने स्काईडाइव में रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने बिना पैराशूट के विमान के जरिए लुक 25,000 फुट की ऊंचाई पर गए और वहां से उन्होंने तीन साथियों के साथ छलांग लगा दी. साथियों के पास पैराशूट था, जब हरे रंग की पोशाक पहनने वाले लुक बिना किसी मदद के लिए तेजी से नीचे गिरते गए. जमीन के करीब पहुंचने से पहले ही साथियों ने अपने अपने पैराशूट खोल लिये.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com