
पाइथन सांप इस सैलून में पिछले 13 साल से लोगों के मसाज कर रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंसानों के मसाज करने वाले इस पाइथन सांप का नाम है मोंटी
पाइथन सांप से मसाज कराने के बदले नहीं देने पड़ते अतिरिक्त रकम
पाइथन सांप केवल गर्दन की मसाज करता है
जर्मनी के ड्रेस्डन स्थित 'द हार मोड टीम सैलून' की चर्चा न केवल देश भर में बल्कि पूरी दुनिया में इसके बारे में बातें की जाती है. इस सैलून में आने वाले लोगों की गर्दन का मसाज पाइथन सांप से किया जाता है. मोंटी नाम का यह पाइथन बड़े ही आराम से ग्राहकों की टेंशन दूर भगाता है. सैलून के मालिक का कहना है कि यह सांप यहां एक कर्मचारी की तरह अपनी सेवा दे रहा है.
सबसे अच्छी बात यह है कि इस पाइथन सांप से गर्दन का मसाज कराने के बदले कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है. कुछ लोग इस पाइथन के भोजन के लिए अपनी इच्छा से कुछ दान दे जाते हैं.
पाइथन सांप से गर्दन का मसाज कराने वाले ग्राहक हना ह्यूबोल्ड ने 14न्यूज से अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, 'यह काफी वजनदार है, मैंने सोचा था कि गर्दन में इसे डालने पर ठंड लगेगी, लेकिन इसने गर्मी का अहसास कराया.'
14न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर इस खास तरह के सैलुन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक लड़की चेयर पर बैठी है और एक पाइथन सांप उसकी गर्दन में लिपटा है. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि लड़की घबराई हुई है, लेकिन अगले ही पल उसके चेहरे पर खुशी भी दिख रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सांप से मसाज, पाइथन सांप, सैलून, मसाज, जर्मनी, Snakes Massage, Python Snakes, Salon, Massage, Germany