विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

दाह संस्कार का हो चुका था पूरा इंतजाम, तभी 'जिंदा' हो गई महिला!

51 वर्षीय रत्ना अम्मा गंभीर रूप से बीमार थी और पिछले तीन महीनों से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के मदुरै के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवा रही थी.

दाह संस्कार का हो चुका था पूरा इंतजाम, तभी 'जिंदा' हो गई महिला!
दाह संस्कार से ठीक पहले महिला के जिंदा होने से सभी अचंभित हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर
  • काफी समय से बीमार थीं महिला, डॉक्टरों ने भेज दिया था घर
  • घरवाले मरा समझकर शवगृह पहुंच गए थे
  • तभी देखा कि महिला की हाथ चल रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इडुक्की: दादी-अम्मा के किस्से कहानियों में आपने मरे हुए इंसान के जिंदा होने की बातें कई बार सुनी होगी, लेकिन इस बार ऐसा ही एक मामला केरल में सामने आया है. हालांकि डॉक्टरों ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि एक मरी हुई महिला को रिश्तेदार मोबाइल शवगृह में ले जा रहे थे तभी वह जिंदा हो गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला रिपोर्टर कर रही थी डेयरिंग रिपोर्टिंग, वीडियो में देखें कैसे बेहोश होकर नीचे गिरी

51 वर्षीय रत्ना अम्मा गंभीर रूप से बीमार थी और पिछले तीन महीनों से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के मदुरै के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवा रही थी.

ये भी पढ़ें: उंगली काटी..कलाई कुचल दी, उसके बाद बिल से निकला डरा देने वाला जीव

डॉक्टरों ने मंगलवार को उन्हें यह कहते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी थी कि अब उन्हें घर ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO : ऐसी चोरी देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी...

इसके बाद बुधवार सुबह महिला को घर लाया गया और रिश्तेदारों ने पाया कि उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है. इसके बाद रिश्तेदारों ने उन्हें मृत समझ लिया.

ये भी पढ़ें: भारत में भी चलेगी मोटरबाइक की तरह झुक जाने वाली टिल्टिंग ट्रेन, 5 खास बातें

हालांकि उनका 'शव' मोबाइल शवगृह में रखा जाने वाला ही था तभी कुछ पड़ोसियों ने उनके हाथों में कुछ हरकत देखी.

VIDEO: दिव्यांग क्रिकेटरों का अनोखा जज्बा


इस बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और महिला को यहां के सेंट जोन अस्पताल में भेजा गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com