विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

छिपकर अंडे दे रहा था कोबरा, कैमरा आया सामने तो देखें क्या हुआ

उड़िसा के भुवनेश्वर में एक कोबरा ने 23 अंडे दिए. 27 अप्रैल को एक स्नेक कैचर ने इस जहरीले सांप को पकड़ा.

छिपकर अंडे दे रहा था कोबरा, कैमरा आया सामने तो देखें क्या हुआ
उड़िसा के भुवनेश्वर में एक कोबरा ने 23 अंडे दिए.
उड़िसा के भुवनेश्वर में एक कोबरा ने 23 अंडे दिए. 27 अप्रैल को एक स्नेक कैचर ने इस जहरीले सांप को पकड़ा. राज्य स्नेक हेल्पलाइन ने कोबरा को अंडे देते हुए शूट किया. रेस्क्यू ने देखा तो कि कोबरा ने बैग में ही तीन अंडे दे दिए हैं. जिसके बाद उसने उड़िसा स्नेक हेल्पलाइन पर कॉल किया. संस्था के जनरल सेकेट्री सुभेंदु मलिक ने स्नेक कैचर को कोबरा को रिलीज करने से मना कर दिया और स्नेक हेल्पलाइन में बुलवाया. ताकी वो अच्छे से अंडे दे पाए. 

चलते-चलते अचानक रुक गया झूला, इस तरह उलटे लटके रहे लोग, देखें Video

मलिक ने NDTV को बताया कि उन्होंने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए एक प्लास्टिक बॉक्स लिया और रद्दी पेपर लिए. जब तक स्नेक कैचर उसे संस्था ले आता तो कोबरा 8 अंडे दे चुका था. कोबरा ने कुल 23 अंडे दिए. उन्होंने पूरी रिकॉर्डिंग की. जिसके बाद उन्होंने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया. 

IPL की मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा, इस खिलाड़ी की वजह से आती हैं नजर

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: