विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2019

4 साल की इस बच्ची ने जड़े एमएस धोनी जैसे छक्के, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें VIDEO

ओडिशा (Odisha) की रहने वाली एक चार साल की बच्ची ऐसा क्रिकेट खेल रही है जिसको देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. उनकी बल्लेबाजी देख और क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख लोग उन्हें 'माही' (Mahi) कहकर बुलाते हैं.

4 साल की इस बच्ची ने जड़े एमएस धोनी जैसे छक्के, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें VIDEO
4 साल की इस बच्ची ने जड़े एमएस धोनी जैसे छक्के.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर हर कोई हैरान है. ओडिशा (Odisha) की रहने वाली एक चार साल की बच्ची ऐसा क्रिकेट खेल रही है जिसको देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे, कि इतनी छोटी बच्ची इतनी अच्छी बल्लेबाजी कैसे कर सकती है. उनकी बल्लेबाजी देख और क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख लोग उन्हें 'माही' (Mahi) कहकर बुलाते हैं. जो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का निकनेम है. ओडिशा की रहने वाली सुद्धरुती रौत (Sudhruti Rout) का बल्लेबाजी करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

VIDEO: न्यूजीलैंड में टीम इंडिया भले सीरीज हार गई, लेकिन धोनी ने रखा तिरंगे का मान, जीता सबका दिल

माता-पिता उसे माही इसलिए बुलाते हैं क्योंकि वो एमएस धोनी (MS Dhoni) की डायहार्ट फैन हैं. माही की क्रिकेटर बनने की कहानी उनके पिता से शुरू होती है. जो कभी क्रिकेटर हुआ करते थे. लेकिन चोट के कारण वो अपना करियर क्रिकेट में नहीं बना पाए. एक दिन वो बेटी को एमएस धोनी की बायोपिक दिखाने ले गए. जिसके बाद बेटी सुद्धरुती को क्रिकेट का चसका लग गया. जब से फिल्म रिलीज हुई है वो 100 से ज्यादा बार देख चुकी है. फिल्म में धोनी के शॉट्स देखकर वो छक्के मारना सीख गई. यही नहीं वो धोनी की तरह हेयरस्टाइल भी रखती है. जैसे धोनी ने शुरुआत में रखी थी. 

MS Dhoni की तरह चौके-छक्के लगाते नजर आया यह बॉलीवुड एक्टर, बार-बार देखा जा रहा है Video

 

 

सुद्धरुती ने ढाई साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने पिता से बल्लेबाजी कैमरे पर रिकॉर्ड करने को कहा. ताकी वो देख पाए कि टीवी पर वो शॉट खेलते हुए कैसी लगती है. जिसके बाद उनके परिवारवाले समझ गए कि क्रिकेट के प्रति लगाव बहुत गहरा है. सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी काफी वायरल हो रही है. फीमेल क्रिकेट नाम के ट्विटर पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

क्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अहम होगी MS Dhoni की मौजूदगी, जानें युवराज सिंह ने क्या कहा

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुद्धरुती की खूब तारीफ कर रहे हैं. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वाइट ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा- 'WOW! क्या बल्लेबाजी करती है. इतने तेज हाथ.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com