विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

VIDEO: मुंह में 459 स्‍ट्रॉ रखकर ओडिशा के मनोज कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

ओडिशा के मनोज कुमार महाराणा ने जब से गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है तब से वह खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं. उन्‍होंने अपने मुंह में एक साथ 459 स्‍ट्रॉ रखकर ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.

VIDEO: मुंह में 459 स्‍ट्रॉ रखकर ओडिशा के मनोज कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
ओडिशा के मनोज कुमार ने सबसे ज्‍यादा स्‍ट्रॉ मुंह में रखकर रिकॉर्ड बनाया है
नई द‍िल्‍ली: ओडिशा के मनोज कुमार महाराणा ने जब से गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है तब से वह खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं. उन्‍होंने अपने मुंह में एक साथ 459 स्‍ट्रॉ रखकर ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. खास बात यह है कि पिछले आठ सालों से कोई सबसे ज्‍यादा स्‍ट्रॉ मुंह में रखने का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया था, लेकिन मनोज ने यह कारनाम कर दिखाया. 

22 जलती हुई मोमबत्तियां मुंह में रख कर बनाया रिकॉर्ड, आप ऐसा बिलकुल न करें

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के मुताबिक 23 साल के मनोज बचपन से ही वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते थे. वह सिमोन एलमोरे से काफी प्रभावित थे, जिनके नाम यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड था. सिमोन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मनोज को यह सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि सभी स्ट्रॉस बिना गिरे कम से कम 10 सेकंड तक उनके मुंह के अंदर ही रहें.

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 2018 की लिस्‍ट जारी, किसी के नाखून तो किसी की टांगों ने बनाया रिकॉर्ड

नियमों के मुताबिक मनोज को स्‍ट्रॉ संभालने के लिए उन 10 सेंकेंड में अपने हाथों का इस्‍तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. हालांकि स्‍ट्रॉ को रबरबैंड से बांधा जा सकता था ताकि वे बिखरे नहीं. यही नहीं हर एक स्‍ट्रॉ की गोलाई भी 0.64 सेंटीमीटर होनी चाहिए थी.

मनोज अपनी कोश‍िश में सफल रहे और एक साथ मुंह में 459 स्‍ट्रॉ रखकर उन्‍होंने गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्क जर्मनी के एन सिमोन के नाम पर था, जो मुंह में 400 स्ट्रॉस रखकर सफल हुए थे.

 वीडियो में देख‍िए किस तरह मनोज ने यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: