
भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर की शरारत ने सबको चौंका दिया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अप्रैल फूल (1 अप्रैल) को भारत पूर्व कैप्टन अजित वाडेकर का जन्मदिन होता है
अजित वाडेकर के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने की थी शरारत
सचिन के उस अप्रैल फूल की घटना को याद कर मुस्कुराते हैं वाडेकर
भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साल 1994 में वे अपने जन्मदिन (1 अप्रैल) को न्यूजीलैंड में थे. उस दौरान भारतीय टीम भी न्यूजीलैंड दौरे पर थी. भारतीय टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसकी में अजित वाडेकर भी थे. 31 मार्च की रात वाडेकर अपने कमरे में सो रहे थे. वे उस दिन को याद करते हुए कहते हैं, 'मैं नींद में था कि आधी रात को सचिन मेरे कमरे में आया और कहा कि कपिल देव को कुछ दिक्कत है. मैंने पायजामा पहना और दो फ्लोर नीचे कपिल के कमरे में गया. कपिल के कमरे में पहुंचे तो पूरी टीम एक केक और शैंपेन की बोतल के साथ मौजूद थी. मैं हैरान रह गया.'
तभी बैले डांसरों की होती है एंट्री
जन्मदिन पर अजित वाडेकर इस सरप्राइज से काफी खुश थे. तभी पास के कमरे से छह बैले डांसर आये और नाचने लगे. वाडेकर बताते हैं, 'मैं समझ गया कि यह सचिन के दिमाग की उपज थी.' वाडेकर ने उस दिन के अनुभव शेयर करते हुए कहा था, 'मैंने बैले डांस और दो ग्लास शैंपेन का मजा लिया. फिर मैंने देखा कि सभी जाने लगे हैं और मेरे साथ एक बैले डांसर रह गई है. टीम का मैनेजर होने के नाते मुझे आचार संहिता का पालन करना था सो मैं अपने कमरे में चला गया.'
मालूम हो कि सचिन ने यह शरारत अजित वाडेकर के 54वें जन्मदिन पर किया था. आज वाडेकर अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के करियर के शुरुआती दौर में वाडेकर टीम इंडिया के मैनेजर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं