Nora Fatehi and Karan Aujla Viral Video: बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. नोरा फतेही अपनी कातिल अदाओं से फैंस को अपने इशारों पर नचाने का दम रखती हैं. नोरा बॉलीवुड में अपने लटके-झटके के लिए भी पॉपुलर हैं. नोरा फतेही फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने के साथ-साथ अब म्यूजिक एल्बम और कॉन्सर्ट में भी अपने डांस से कहर ढा रही हैं. वहीं, हाल ही में नोरा फतेही चार्टबस्टर सॉन्ग 'तौबा-तौबा' फेम सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में दिखीं. बता दें कि हाल ही में उनका गाना 'आए हाए' रिलीज हुआ है. अब सोशल मीडिया पर करण औजला और नोरा फतेही का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा और करण एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
नोरा फतेही और करण औजला का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखेंगे कि नोरा और करण हाथों में हाथ डाले बैठे हैं. नोरा ने गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई है और करण को ब्लैक डैपर लुक में देखा जा रहा है. नोरा को करण के कानों में कुछ कहते देखा जा रहा है, लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान करण और नोरा के हाथों में हाथ वाले सीन पर ज्यादा जा रहा है. अब दोनों के अफेयर की खबरों ने तेजी पकड़ ली है. इस वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो पंजाब में वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Naura fatehi की ये वीडियो पंजाब में वायरल है ???? pic.twitter.com/KHX39QyC0x
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) December 28, 2024
नोरा फतेही और करण औजला कर रहे डेट?
अब इस वायरल वीडियो में करण और नोरा की नजदीकी देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि दोनों के बीच कुछ तो है. एक यूजर ने पूछा है, 'क्या यह दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे है? एक ने लिखा है, 'लगता है नोरा को नया पार्टनर मिल गया है'. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, 'करण और नोरा की लव-स्टोरी शुरू होने वाली है'. अब नोरा और करण के वायरल वीडियो पर लोग ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. बता दें, नोरा फतेही का बॉलीवुड में कई स्टार्स से अफेयर रह चुका है, जिसमें एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी भी शामिल हैं.
ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं