विज्ञापन

42 साल उम्र, ना बीवी ना बच्चे, 2.5 करोड़ का बैंक बैलेंस, फिर भी टेंशन में रहता है शख्स, जानिए क्यों?

घर-गृहस्थी संभाल रहे लोग भी एक पल को चैन से जी रहे हैं, लेकिन इस शख्स के ना कोई आगे है ना कोई पीछे, फिर भी चिंता में डूबा है.

42 साल उम्र, ना बीवी ना बच्चे, 2.5 करोड़ का बैंक बैलेंस, फिर भी टेंशन में रहता है शख्स, जानिए क्यों?
2.5 करोड़ का बैंक बैलेंस, फिर भी टेंशन में है शख्स, जानिए क्या है कहानी

आज के महंगाई के जमाने में हर किसी को सेविंग की चिंता है. लोग अपने खर्चे कम कर सेविंग करने में लगे हुए हैं, ताकि भविष्य को सिक्योर किया जा सके. यहां तक कि वो शख्स भी चिंता में डूबा हुआ है, जिसके पास मोटी सेविंग है. दिन ब दिन बढ़ती महंगाई और मार्किट कंपटीशन ने लोगों को ज्यादा हाथ-पैर मारने पर मजबूर कर दिया है. जिंदगी की इस भागदौड़ में लोग अपना चैन खो चुके हैं. अब इस शख्स को हो लीजिए. 42 साल की उम्र में इस शख्स के पास 2.5 करोड़ रुपये की सेविंग है. इस पर ना तो कर्ज है और ना ही कोई देनदारी. बावजूद इसके इस शख्स को चिंता खाए जा रही है. रेडिट पर वायरल पोस्ट में इस शख्स ने अपना दुखड़ा रोया है. सोचने वाली बात तो यह है कि इस शख्स ने अभी तक शादी भी नहीं की है.

आखिर क्या है शख्स की चिंता? (Man with Rs 2.5 crore bank balance)
42 वर्षीय इस शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, ' कभी शादी नहीं की, आगे-पीछे कोई नहीं है, माता-पिता बहुत पहले ही गुजर गए, शादी करने का कोई प्लान नहीं है, फिलहाल कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये (एफडी में) है'. शख्स ने आगे बताया कि उनके पास न तो मकान है और न ही कार और ना ही कोई फाइनेंशियल जिम्मेदारी, अमेरिका में कुछ समय रहने का मतलब था कि 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें हर महीने लगभग 1,000 डॉलर (कर के बाद लगभग 84,000 रुपये) मिलने लगेंगे, फिर भी यह शख्स अंदर से खुश नहीं है.
 

Want to quit and retire.
byu/Proud-Connection1580 inpersonalfinanceindia


शख्स ने रोया अपना दुखड़ा (Man feels dead inside)

शख्स ने आगे कहा, 'मेरे पास न तो घर है और न ही कार, कोई कर्ज नहीं है, कुछ समय के लिए अमेरिका में रहा, मैं 9 से 5 की नौकरी से पूरी तरह थक चुका हूं और मैं अंदर से टूट चुका हूं, हमेशा तनाव में रहता हूं और काम की डेडलाइन के बारे में सोचता रहता हूं, हेल्थ इश्यूज भी होने लगे है और हर चीज से मानों नफरत होने लगी है, मैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम नहीं करता हूं, जो नौकरी मेरे पास है, वह आसानी से नहीं मिलती है, इसलिए अगर मैं भविष्य में ऐसी कोई नौकरी करना छोड़ दूं, तो यह लगभग असंभव हो जाएगा, हालांकि इस नौकरी ने मुझे थका दिया है और इसे छोड़ना मेरे लिए आसान नहीं रह गया है'.

लोगों ने शख्स को दी ये सलाह (Man gets advice)

अब इस शख्स के रेडिट पोस्ट पर लोग अपनी-अपनी राय और सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'असली सवाल यह नहीं है कि आप रिटायर हो सकते हैं या नहीं, बल्कि यह है कि आप रिटायर कैसे होना चाहते हैं, ईमानदारी से कहूं तो आप 1 करोड़ पर भी रिटायर हो सकते हैं, हालांकि कुछ फायदे के साथ, आप बस इसलिए डर रहे हैं क्योंकि आपको लगता है कि अब वापस आना संभव नहीं है, बदलाव हमेशा डरावना होता है, लेकिन यह बदलाव 2.5 करोड़ एफडी से सुरक्षित है, आप ठीक रहेंगे''.

दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कम वेतन वाली नौकरी क्यों नहीं करते या फिर अगर हो सके तो फ्रीलांसर के तौर पर काम क्यों नहीं करते, अगर आप साथ काम करना छोड़ देते हैं, तो आपको अपने समय का सही इस्तेमाल करना होगा, आप अकेले हैं और आपके पास बहुत समय है, तो आप क्या करेंगे? इस बारे में सोचें'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: