विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2018

स्ट्रॉबेरी खाने वाले सावधान, अंदर से निकली ये खतरनाक चीज, मचा हड़कंप

New Zealand के WELLINGTON में कुछ ऐसा हुआ जिससे हड़कंप मच गया. न्यूजीलैंड में स्ट्रॉबेरी के अंदर सूई मिलने की आश्चर्यजनक घटना सामने आई है. आस्ट्रेलिया में दो माह पहले मिलावट का संकट सामने आने के बाद इस तरह का यह दूसरा मामला है.

स्ट्रॉबेरी खाने वाले सावधान, अंदर से निकली ये खतरनाक चीज, मचा हड़कंप
New Zealand के WELLINGTON में कुछ ऐसा हुआ जिससे हड़कंप मच गया. न्यूजीलैंड में स्ट्रॉबेरी के अंदर सूई मिलने की आश्चर्यजनक घटना सामने आई है. आस्ट्रेलिया में दो माह पहले मिलावट का संकट सामने आने के बाद इस तरह का यह दूसरा मामला है. न्यूजीलैंड के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण द्वीपीय शहर जिराल्डिन में सप्ताहांत बेची गई एक डलिया में सूई पाई गई है. 

छत्तीसगढ़ में ईवीएम की रखवाली कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, पार्टी में मचा हड़कंप

सुपरमार्केट के मालिक गैरी शीड ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्टोर से सारी स्ट्रॉबेरी हटा ली है लेकिन वह इस बात कर पुष्टि नहीं कर सकते कि ये डलिया आस्ट्रेलिया से आई थी या न्यूजीलैंड से. न्यूजीलैंड में यह इस तरह की दूसरी घटना है. इसे पहले ऑस्ट्रेलिया में सितंबर में स्ट्रॉब्रेरी में सूई होने के कथित तौर पर 200 से अधिक मामले सामने आने के बाद दहशत फैल गई थी. 

दिल्‍ली : आईजीआई हवाई अड्डे पर कंधार जाने वाले विमान के पायलट ने गलती से दबा दिया हाईजैक बटन, मचा हड़कंप

इनमें से कुछ मामलों को फर्जी पाया गया था तथा शिकायतों को गलत पाया गया था. मिलावटी स्ट्रॉबेरी का उत्पादन करने वाले खेतों में से एक ऐसे ही खेत में काम करने वाली 50 वर्षीय महिला को क्वीन्सलैंड से गिरफ्तार किया गया था और उस पर पदार्थों में मिलावट करने का आरोप लगाया गया था. 

दुनिया भर से खत्म हो चुका पोलियो का खतरनाक टाइप 2 विषाणु अब उत्तर प्रदेश की बनी दवा में मिला, जांच शुरू

न्यूजीलैंड की मिनिस्ट्री फॉर प्राइमरी इंडस्ट्रीज (एमपीआई) ने कहा कि जेराल्डिन में जिस व्यक्ति ने सूई बरामद की, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘मामला पुलिस को सौंप दिया गया है जो इसकी जांच कर रही है.' उन्होंने कहा, ‘इस वक्त एमपीआई के पास कोई कारण नहीं है कि वह इस बात पर विश्वास करे कि इस इकलौते मामले के अलावा भी काफी मामले हैं. बहरहाल एहतियात के तौर पर स्टोर ने सारी स्ट्रॉबेरी हटा ली है.'

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com