हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की संकरे दुर्गम रास्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो को इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर अंकुर रपारिया ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि हिमाचल की सकड़े रास्ते के बीच एक गाड़ी गुजर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो की बात करें तो यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 'सच दर्रे' के पास एक पहाड़ी से लिया गया है.
इस वीडियो की रिकॉर्डिंग कार के अंदर से की गई है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क की चौड़ाई काफी कम है. और सड़क के नीचे बर्फ से ढकी घाटी दिख रही है. साथ ही सड़क से खाई के तरफ एक झड़ना भी दिख रहा है. इस वीडियो को अंकुर रपाड़िया ने 8-9 महीने पहले अपने ट्वीटर हैंडल से 'अतुल्य भारत' कैप्शन के साथ शेयर किया था.
देखें Video:
Incredible India
— Ankur Rapria, IRS (@ankurrapria11) May 28, 2020
Difficult Road often leads to beautiful destinations.
Near Sach Pass, Chamba, HP
Not a regular road, covered with snow for 8-9 months. pic.twitter.com/PEyI86pLek
54 सेकंड के इस वीडियो क्लिप को अबतक 27 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे 2 हजार से अधिक लाइक्स और कई मजेदार कमेंट भी मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, यह रास्ता देखकर मैं बेहोश हो जाउंगा.
इंडियन रोडी ब्लॉग के मुताबिक रपारिया साल 2019 की जुलाई में महिंद्रा SUV से हिमाचल प्रदेश के 'सच पास' दर्रा घूमने गए थे. इस सफर के बारे में रपारिया बताते हैं कि एक संकरा रास्ता में ड्राइव करने का अनुभव अलग ही होता है.
A road not for the faint hearted
— Asheesh Talwani (@AsheeshTalwani) May 29, 2020
This is terrifying. But Himachal Pradesh is one of the most beautiful and mesmerising place in India.#HimachalPradesh
— Narendra Parihar (@narenp_1357) May 28, 2020
Jaw dropping !!
— Dr Vidhi M Pilania (@VidhiPilania) May 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं