विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

Video : रायफल से निशाना साधे खड़े इस शख्स के पास से जब मौत कुछ इंच की दूरी से गुजर गई

वीडियो में दिख रहे इस शख्स के पास से मौत कुछ ही इंच की दूरी से गुजर जाती है.

Video : रायफल से निशाना साधे खड़े इस शख्स के पास से जब मौत कुछ इंच की दूरी से गुजर गई
इस शख्स ने विस्फोटक से भरे फ्रिज पर किया था फायर
नई दिल्ली: कई लोग ऐसे भी हैं जो हैरान कर देने वाली हरकतें करते हैं और कई बार इसी चक्कर में जान भी जोखिम में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक कारनामा वीडियो में दिख रहा शख्स भी कर रहा है और मौत उससे कुछ ही इंच की दूरी से गुजर जाती है. बस यह कह सकते हैं कि उसका भाग्य अच्छा था नहीं तो कुछ भी हो जाता. 

यह शख्स पेड़ की आड़ में अपनी रायफल से काफी दूर रखे एक फ्रिज पर निशाना लगा रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फ्रिज के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया है. जैसे ही यह शख्स उस फ्रिज को निशाना बनाकर फायर करता है उसमें तेज धमाका होता है और  फ्रिज का दरवाजा उस शख्स की दिशा में उड़कर आता है. गनीमत यह रही है कि वह पेड़ के पीछे खड़ा था और फ्रिज का दरवाजा पेड़ की डालियों से टकराते हुए उससे कुछ ही इंच की दूरी से निकल जाता है. 

उस शख्स को अंदाजा भी नहीं होता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. वहीं धमाके के बाद उठे गुबार से यह भी नहीं देख पाता है कि दरवाजा उसकी ओर से आ रहा है. जैसे ही दरवाजा पास आकर दिखता है वह खुद को बचाने के लिए थोड़ा भागता भी है. इस वीडियो को अब तक 70 हजार बार देखा जा चुका है.  हालांकि यह कहां का है और ये घटना किस समय हुई यह पता नहीं चल पाया है.

फिर से देखें वीडियो


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: