Golden Globe Awards: जिस पल का हम सभी सांस रोक कर इंतजार कर रहे थे वह आखिरकार आ ही गया. साउथ सिनेमा की फिल्म आरआरआर (RRR) ने 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' (Golden Globe Awards 2023) इतिहास रच दिया है. फिल्म को तेलुगु गाने 'नातू नातू' (Naatu Naatu) के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) का पुरस्कार मिला है. फिल्म आरआरआर' को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' का आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में मुकाबले में हैं. भारत की ओर से साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर भी 'गोल्डन ग्लोब 2023' के नामांकन में है.
The winner for Best Song - Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @rrrmovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस गाने ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है. सिनेमाघरों में लोग मुश्किल से खुद को इस गाने पर नाचने से रोक नहीं पाए जब यह स्क्रीन पर चला. दुनिया भर के कई वीडियो इस बात की गवाही देते हैं.
अब, नातू नातू की जीत के बाद, लोग इस बड़ी उपलब्धि के लिए जश्न मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, "वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास बनाने में एक अच्छी तरह से योग्य पुरस्कार..."
दूसरे यूजर ने लिखा, "यह फिल्म मेरे लिए बहुत खुशी लेकर आई !!! बहुत खुश हैं कि वे जीत गए!!!”
A well deserving award... History in making for Indian cinema at global platform... 😍😍😍😍
— Santosh (@syeleri2010) January 11, 2023
SUPERRRB! 🕺🕺 pic.twitter.com/3R7T5xLr9j
— Pallavi Kamat (@Pallavisms) January 11, 2023
🥹🥹🥹 soo emotional moment for us as Indians ...
— Abhishek (@Abhishe28841490) January 11, 2023
@RRRMovie @ssrajamouli @mmkeeravaani Congratulations guys. So happy for you guys. You made us proud 🎉🎉
— msubbu (@subbuquity) January 11, 2023
Beating Rihanna and Taylor Swift, congratulations!!
— Manish Krishna (@ismanish7) January 11, 2023
Congratulations on this super achievement. Proud of you all and keep rocking.
— Kartik Suri (@kartik27suri) January 11, 2023
बता दें कि गोल्डन ग्लोब 2023' पुरस्कार में फिल्म 'आरआरआर' को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें एक 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी' और दूसरा 'सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र' शामिल हैं. खास बात यह है कि फिल्म 'आरआरआर' इस पुरस्कारों में नामांकन पाने वाली दो दशक से ज्यादा वक्त में पहली भारतीय फिल्म है. इससे पहले ‘विदेशी भाषा' श्रेणी में फिल्मों 'सालाम बॉम्बे!' (1988) और 'मॉनसून वेडिंग' (2001). इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मीरा नायर ने किया था. ये दोनों ही फिल्में 'आरआरआर' से पूरी तरह से अलग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं