विज्ञापन

एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस कुर्सी पर बैठना हुआ मुश्किल, खचाखच भरे हॉल में आधी लेटी आई नजर- देखें वीडियो

एक्ट्रेस का वीडियो एक बड़े फिल्म इवेंट से है. वह अपनी ड्रेस की वजह से ऐसी फंसी कि ना उठ पाईं ना बैठ पाईं.

एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस कुर्सी पर बैठना हुआ मुश्किल, खचाखच भरे हॉल में आधी लेटी आई नजर- देखें वीडियो
दुया लिपा ड्रेस की वजह से हुईं परेशान
Social Media
नई दिल्ली:

आज इंटरनेट पर बस एक ही नाम की चर्चा है और वो है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026. ये अवॉर्ड नाइट बड़ी ही शानदार रही और एडोलेसेंस जैसी कई फिल्मों का जलवा भी रहा. रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले. रेड कार्पेट की बात करें तो इस वक्त सोशल मीडिया पर दुआ लीपा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो रेड कार्पेट का है लेकिन इसे देखकर बिल्कुल भी कनफ्यूज ना हों क्योंकि ये पुराना है. जी हां वीडियो तो गोल्डन ग्लोब का ही है लेकिन ये साल 2024 का वीडियो है.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुआ अपने लंबे गाउन की वजह से इतनी अनकम्फर्टेबल हैं कि ठीक से बैठ ही नहीं पा रही हैं. उनकी ड्रेस इतनी कॉम्प्लिकेटेड थी कि उसमें या तो वह सीधे खड़ी हो सकती थीं या लेट सकती थीं. उनके लिए कुर्सी पर बैठना बहुत ही मुश्किल था जो कि वीडियो में साफ दिख रहा है. उनके लिए एक कुर्सी लगाई गई थी लेकिन दुआ के लिए बैठना आसान नहीं था. वह किसी तरह टेढ़ी होकर बैठने की कोशिश करती हैं लेकिन ये पोजीशन भी देखकर समझ ही जाएंगे कि वह आधी लेटी हुई नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर वह जितनी देर प्रोग्राम में रही होंगी उन्होंने अपना टाइम इसी तरह काटा होगा.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

दुआ की ड्रेस देखकर लगो काफी हैरान थे. एक ने लिखा, क्या इनके साथ सच में ऐसा होता है. एक ने कमेंट किया, क्या ये लोग ड्रेस पहनने से पहले प्लान नहीं करते. बता दें कि रेड कार्पेट पर अक्सर ही ऐसे कपड़े नजर आ जाते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए कंटेंट और मीम्स की बहार ले आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com