MUMBAI में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मुंबई के सबर्बन ट्रॉमबे की एक बिल्डिंग की लिफ्ट में एक महिला ने 4 साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की और किडनेप करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर और वेबसाइट्स पर सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को खबर लगी. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा.
Google Doodle On Arecibo Message: 44 साल पहले धरती के बाहर भेजा गया था पहला रेडियो मैसेज
पुलिस के मुताबिक, जो महिला बच्ची को पीट रही है उसका नाम रिजवाना बेगम है. बच्ची को मारने और किडनेपिंग करने की कोशिश के लिए उसको आईपीसी 394 धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दो मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बच्ची को बुरी तरह पीट रही है और बच्ची जोर-जोर से दर्द के मारे रो रही है. रिजवाना बेगम ने बच्ची के इयरिंग चोरी कर ली थी. जो पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने छुड़ा लिए.
नोटबंदी नहीं की गई होती, तो भारत की अर्थव्यवस्था ढह जाती : RBI निदेशक एस गुरुमूर्ति
देखें VIDEO:
Google Doodle On Arecibo Message: 44 साल पहले धरती के बाहर भेजा गया था पहला रेडियो मैसेज
पुलिस के मुताबिक, जो महिला बच्ची को पीट रही है उसका नाम रिजवाना बेगम है. बच्ची को मारने और किडनेपिंग करने की कोशिश के लिए उसको आईपीसी 394 धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दो मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बच्ची को बुरी तरह पीट रही है और बच्ची जोर-जोर से दर्द के मारे रो रही है. रिजवाना बेगम ने बच्ची के इयरिंग चोरी कर ली थी. जो पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने छुड़ा लिए.
नोटबंदी नहीं की गई होती, तो भारत की अर्थव्यवस्था ढह जाती : RBI निदेशक एस गुरुमूर्ति
देखें VIDEO:
HORIBLE #crime!
— #PotholeWarriors4SafeMumbai (@PotholeWarriors) November 15, 2018
Rizwana Begum the woman in the CCTV footage brutally assaulted a 4-yr-old girl in the lift. She later sat on the girl & prevented people to rescue her too. @MumbaiPolice has arrested her. Hope she's dealt severely for this inhuman behaviour. @ChemburChapters pic.twitter.com/rpA6NsT31h
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं