मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है. लोकल ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, शहर के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी होने के साथ ही लोगों को खुले में बाहर न निकलने की स्पष्ट सलाह दी गई है, लेकिन जो लोग बारिश में फंसे हुए हैं, उनके बचाव के लिए मुंबई पुलिस सबसे आगे खड़ी है.
विभाग ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक आदमी और उसकी बेटी को बारीश के पानी से भरी सड़क को पार करवा रहे हैं. उन्होंने बेटी को गोद में ले रखा है.
Salute him.. Thank u mumbai maharashtra police.. we know u r always there for us.. we sleep calm because we know u r there. Thank u so much for everything and ur sacrifices ????????
— Jaydeep Dabholkar (@jaydabholkar) July 18, 2021
मुंबई पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति घायल हो गया था और कांदिवली ट्रैफिक चौक पर भारी बाढ़ वाली सड़क पर अपनी बेटी के साथ था, जब पुलिस नायक राजेंद्र शेगर उनकी सहायता के लिए आए. वीडियो को पुलिस विभाग के आधिकारिक अकाउंट्स पर इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया था.
#RESPECT
— TheLastMughal (@meraazamir) July 19, 2021
We need to applaud our Policemen more & more often. They've been doing a stellar job, not just this pandemic….but overall
Thank you ???????? https://t.co/IMnHKCL88l
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यू कैन काउंट ऑन अस! पुलिस नायक राजेंद्र शेगर, कांदिवली ट्रैफिक चौकी पर तैनात, एक घायल पिता और उसकी बेटी को सुरक्षित निकालने में मदद करते हुए. ”
Salaam hai Tumhe Mumbai Police ur always there???????? https://t.co/k88mrrRO8t
— #power (@power_of_pen786) July 19, 2021
इंस्टाग्राम पर वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर सोनवाड़ रुक्मिणी ने कहा, "मुंबई पुलिस को सलाम. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं