मुंबई पुलिस विभाग (Mumbai Police department) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अक्सर लोगों के लिए आकर्षक और मजेदार चीजें शेयर करता है. जिसकी वजह से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हमेशा जनता की पसंदीदा रही है. और, उनकी लोकप्रियता में वृद्धि की है उनके खाकी स्टूडियो ने, म्यूजिक बैंड जो पूरी तरह से पुलिस अधिकारियों से बना है, जो अक्सर लोकप्रिय हॉलीवुड और बॉलीवुड धुनों को रिक्रिएट करते हैं. हमारे पास आपके लिए एक वीडियो है जो निश्चित रूप से आपके खराब मूड को ठीक करने में मदद करेगा. खाकी स्टूडियो (Khaki Studio) नामक मुंबई पुलिस बैंड (Mumbai Police band) ने 1967 की फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस (An Evening in Paris) के प्रतिष्ठित गीत अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा का एक इंस्ट्रुमेंटल कवर शेयर किया और जो ऑनलाइन वायरल हो गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को मुंबई पुलिस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. इसे पुलिस विभाग ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया था. पुलिसवालों ने सैक्सोफोन, बोंगो, कांगो, तुरही और शहनाई सहित कई संगीत वाद्ययंत्रों पर लोकप्रिय गीत को सहजता से बजाया है.
देखें Video:
यूट्यूब पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा! #KhakiStudios आपकी शामों (और सुबह) को सुखद बनाने के लिए आपके लिए एक राग प्रस्तुत करता है.” शानदार, है ना? खैर, लोगों ने भी ऐसा ही सोचा, क्योंकि कमेंट सेक्शन में उन्होंने खाकी स्टूडियो के सदस्यों की जमकर तारीफ भी की है.
Aisa Mauka Phir Kaha Milega!#KhakiStudios presents to you a melody to make your evenings (and mornings) pleasant!#MusicalMonday #MumbaiPoliceBandhttps://t.co/6cE6KtDQyF
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 9, 2022
एक यूजर ने लिखा, "शानदार." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'धन्यवाद मुंबई पुलिस. हम खाकी के इस पक्ष से भी प्यार करते हैं." बता दें कि अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) पर फिल्माया गया एक गाना है. मोहम्मद रफी ने स्वर दिए थे और सदाबहार जोड़ी शंकर और जयकिशन ने संगीत दिया था.
क्या आप जानते हैं? धर्म की लड़ाई और मंदिर-मस्जिद विवाद क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं