विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

मुकेश अंबानी की बेटी की यहां होगी सगाई, बहू लाने से पहले घर से विदा हो जाएंगी ईशा

मुकेश अंबानी बेटे आकाश से पहले बेटी ईशा की शादी करेंगे. ईशा और आनंद की सगाई 21 सितंबर को इटली (Italy) के लेक कोमो (Lake Como) में होगी.

मुकेश अंबानी की बेटी की यहां होगी सगाई, बहू लाने से पहले घर से विदा हो जाएंगी ईशा
Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani की सगाई 21 सितंबर को होने जा रही है.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी आनंद पीरामल (Anand Piramal) से पक्की हो चुकी है. बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की सगाई पहले ही श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हो चुकी है. खबरों में कहा जा रहा था कि ईशा से पहले आकाश की शादी होगी. लेकिन vogue की खबर के मुताबिक, मुकेश अंबानी  बेटे आकाश से पहले बेटी ईशा की शादी करेंगे. परिवार शादी की तैयारियों में लग हुआ है. यानी बहू के आने से पहले बेटी की विदाई होगी. खबरों की मानें तो ईशा और आनंद की सगाई (Isha Ambani Anand Piramal Engagement Date) 21 सितंबर को इटली (Italy) के लेक कोमो (Lake Como) में होगी. 

20 Inside Photos: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
 
isha ambani
 
उदयपुर में होगी प्री-वेडिंग पार्टी
सगाई में अंबानी परिवार के खास दोस्त और सेलेब्रिटी शिरकत करेंगे. इटली में सगाई के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग पार्टी उदयपुर में होगी. अंबानी परिवार और पीरामल परिवार महमानों के लिए होटल फाइनल कर रहे हैं. प्री-वेडिंग पार्टी नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. खबरों के मुताबिक, भाई आकाश से पहले ईशा की शादी मुंबई में 12 दिसंबर को होगी. 

मुकेश अंबानी ने किया बेटी ईशा अंबानी के साथ डांस, वायरल हुआ VIDEO
 
shloka mehta akash ambani kokilaben ambani youtube
 
2019 में होगी आकाश-श्लोका की शादी!
ईशा और आनंद की शादी के बाद आकाश और श्लोकी की शादी 2019 में मार्च के दूसरे हफ्ते में शादी होगी. बता दें, मई में आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. 

अंबानी परिवार ने कुछ इस तरह किया दामाद का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल
 
anand piramal
 
कौन है आनंद पीरामल
* आनंद के पिता अजय पीरामल मशहूर रियल एस्टेट कंपनी पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.
* आनंद पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं.
* आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की है.
* आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी रहे. 
* उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
* आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com