विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

पाकिस्तानी गेंदबाज ने मारा ऐसा बोल्ड कि जमीन पर गिरा बल्लेबाज, अंपायर बोला- 'नो बॉल...' देखें Video

Mzansi Super League 2019 में केप टाउन ब्लिट्स और टीश्वाने स्पार्टन्स (Cape Town Blitz Vs Tshwane Spartans) के बीच मैच खेला गया. वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंद डाली, जिसका बल्लेबाज Roelof van der Merwe सामना नहीं कर पाए.

पाकिस्तानी गेंदबाज ने मारा ऐसा बोल्ड कि जमीन पर गिरा बल्लेबाज, अंपायर बोला- 'नो बॉल...' देखें Video
MSL 2019: पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी ऐसी यॉर्कर, जमीन पर गिरा बल्लेबाज

मजांसी सुपर लीग 2019 (Mzansi Super League 2019) में कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. केप टाउन ब्लिट्स और टीश्वाने स्पार्टन्स (Cape Town Blitz Vs Tshwane Spartans) के बीच मैच खेला गया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) केप टाउन ब्लिट्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंद डाली, जिसका बल्लेबाज रोएल्फ वन डर मर्व (Roelof van der Merwe) सामना नहीं कर पाए और उसी वक्त जमीन पर गिर गए.

सोशल मीडिया पर एक्टर से भिड़ गए शोएब अख्तर, बोले- 'बड़ा क्रिकेटर है तू...' मिला ऐसा जवाब

यॉर्कर गेंद सीधे स्टम्प्स पर गई और विकेट को उखाड़ दिया. सभी को लगा कि वन डर मर्व आउट हो गए होंगे. लेकिन जब अंपायर ने टीवी अंपायर की तरफ फैसला भेजा तो वहाब का पैर क्रीज से बाहर देखा गया, जिसके बाद नो बॉल करार दे दी गई. इसे क्रिकेट इतिहास की सबसे खतरनाक नो बॉल माना जा रहा है.

रजनीकांत ने पैरों से पेटिंग करने वाले अपने फैन को बुलाया घर, पूरी की उसकी इच्‍छा, लोग बोले, "ये हैं हमारे थलाईवा"

बता दें, मैच में केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए. जवाब में टीश्वाने स्पार्टन्स 142 रन ही बना सका. चार ओवर में 3 विकेट लेने वाले डेल स्टेन को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. वहाब रियाज ने 3 ओवर में 2 विकेट झटके थे. प्वाइंट्स टेबल में केप टाउन चौथे स्थान पर है तो वहीं टीश्वाने स्पार्टन्स तीसरे स्थान पर काबिज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com