मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बकरा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी और उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों और मारपीट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में बुधवार को बकरा बंधा हुआ था.
यहां से मोटर साइकिल सवार युवक जो बकरा खरीदी-बिक्री का काम करते हैं, वे उस बकरे को मोटर साइकिल पर रखकर ले जाने लगे. इसे देखकर लोग भड़क उठे और उन्होंने तीनों की जमकर पिटाई कर दी साथ ही उनकी मोटर साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया.
ये महिला खाना बनाने के लिए नहीं करती गैस-चूल्हे का इस्तेमाल, बिना खर्च इस तरह बना रही है खाना
पुलिस के मुताबिक, बकरा चोरी करने की कोशिश करने वाले तीन और मारपीट कर मोटर साइकिल में आग लगाने के पांच आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने गुरुवार को संवाददाताओं से घटना की पुष्टि की और कार्रवाई किए जाने की बात कही.
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं