विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

अब बिना हाथ लगाए झटपट तैयार होंगे गोल-गोल लड्डू, ऑटोमेटिक मशीन में एक साथ बनेगी ढेरों मिठाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर मोतीचूर के लड्डू बनाने का एक हाइजेनिक तरीका काफी वायरल हो रहा है, जो यूजर्स को भी खासा पसंद आ रहा है.

अब बिना हाथ लगाए झटपट तैयार होंगे गोल-गोल लड्डू, ऑटोमेटिक मशीन में एक साथ बनेगी ढेरों मिठाई
कभी देखे हैं मशीन में लड्डू बनते, वायरल हो रहा वीडियो.

Automatic Motichoor Ladoo Machine: हर भारतीय घर में लड्डुओं को खुशियों की मिठास माना जाता है. चाहे कोई त्योहार हो या पूजा पाठ, मिठाई के नाम पर ज्यादातर टाइम लड्डुओं का दबदबा रहता है. आमतौर पर लोग दुकान से ही लड्डुओं को खरीदते हैं, लेकिन कभी-कभी घऱ पर भी इसे बनाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान ज्यादातर गोल-गोल लड्डू बनाने में लोगों को नानी याद आ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो परेशान न हों. इन दिनों सोशल मीडिया पर मोतीचूर के लड्डू बनाने का एक हाइजेनिक तरीका काफी वायरल हो रहा है, जो यूजर्स को भी खासा पसंद आ रहा है.

भारत की सबसे हाइजीन स्वीट शॉप का दावा

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि लड्डुओं को गोल-गोल बनाने के लिए हाथों का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. हां, आपने सही पढ़ा. इंस्टाग्राम पर thefoodiehat नाम के अकाउंट ने यह वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ ही लिखा है कि, 'भारत की सबसे हाइजीन स्वीट शॉप.'

यहां देखें वीडियो

अमृतसर की एक मिठाई दुकान का है वीडियो

यह वायरल वीडियो अमृतसर की एक मिठाई की दुकान का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि, कैसे अपनी उंगलियों को बैटर में डुबोए बिना लोग लड्डू बना रहे हैं. एक शख्स बूंदी तैयार करने के बाद उसे ऑटोमेटिक मशीन में डालता नजर आ रहा है. उसके बाद शानदार गोल-गोल लड्डू तैयार होकर निकल रहे हैं.

फूड पेज के वीडियो क्लिप को पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर में कमेंट सेक्शन में इस स्वीट्स और ऑटोमेटिक लड्डू मेकर के लिए यूजर्स का प्यार उमड़ने लगा. उस पर यूजर्स के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. वीडियो को लगभग 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऑटोमेटिक लड्डू.' दूसरे यूजर ने हाइजीन की तारीफ करते हुए लिखा, 'सच में ग्लव्स का इस्तेमाल, वाह.' तीसरे ने लिखा, 'वाह...लड्डू.' लोगों ने ढेर सारे दिल को छू लेने वाले इमोटिकॉन भी जोड़े. इसके बीच में एक फिटनेस फ्रीक यूजर ने लिखा, 'मेरी पूरी जिंदगी निकल गई, यह जानने से पहले कि यह लड्डू भी डीप फ्राई किया गया है. मुझे नहीं पता था कि बूंदी डीप फ्राई की जाती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com