विज्ञापन

मां ने इस तरह चालाकी से दी बेटे को दवा, हंसते हुए लोगों ने कहा- भाई वो स्त्री है... कुछ भी कर सकती है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मां अपने बच्चे को धोखे से दवा खिलाती नजर आ रही है. वीडियो इतना फनी है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

मां ने इस तरह चालाकी से दी बेटे को दवा, हंसते हुए लोगों ने कहा- भाई वो स्त्री है... कुछ भी कर सकती है
मां ने ऐसी चालाकी से दी बेटे को दवा, जान कहेंगे- भाई वाह

Desi Mom Jugaad Video: बच्चों की परवरिश करना आसान नहीं है, ये बात वो लोग बारीकी से समझ पाएंगे, जो माता- पिता हैं. खाना-पीना हो या पढ़ाई करवानी हो, हर चीज को लेकर बच्चे नखरे दिखाते हैं, ऐसे में पेरेंट्स उन्हें खिलाने- पिलाने के लिए नए- नए तरीके खोजते रहते हैं. वहीं पेरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत का समय वो होता है, जब उनका बच्चा बीमार हो जाए और दवा लेने से साफ इनकार कर दे. ऐसी स्थिति में पेरेंट्स एड़ी चोटी का जोर लगाकर बच्चे को दवा खिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन नाकाम हो जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसी मां और बच्चे का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मां धोखे से अपने बच्चे को दवा पिला देती है. मां के इस देसी जुगाड़ पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं.

मां का देसी जुगाड़

वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, मां, छोटा बच्चा और उसकी बहन. वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि छोटे बच्चे ने दवा खाने से इनकार कर दिया होगा, ऐसे में उसकी मां ने जोर- जबरदस्ती करने के बजाय स्मार्ट रास्ता अपनाया. मां ने छोटे बच्चे को कहा होगा कि है वह अपनी बहन का मुंह खोलकर रखें, दवा उसे दी जाएगी, जिसके बाद जैसे ही छोटा बच्चा अपनी बहन का मुंह खोलता है, वैसे ही मां बहन को नहीं बल्कि छोटे बच्चे के मुंह में दवा डाल देती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मां जानती थी, अगर घी सीधी उंगली से न निकले तो उंगली टेढ़ी कर लेनी चाहिए. जब बच्चे को दवा दी जाती है, बहन और मां खुश नजर आते हैं. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि मां के इस स्मार्ट तरीके के बारे में बहन को पहले से ही पता था.

यहां देखें वीडियो

हंसी नहीं रो पा रहे हैं लोग

जिसने भी मां और बच्चे का यह वीडियो देखा, वो हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने छोटे बच्चे के लिए कहा कि, 'धोखा हुआ है भाई के साथ'. इस वीडियो को देखकर यूजर तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, 'सिर्फ मां ही नहीं बल्कि छोटी बहन भी इस साजिश में शामिल थी'.

यूजर्स ने कहा- इसलिए नहीं कर पाते किसी पर ट्रस्ट

यह कहना गलत नहीं होगा, कि इस वीडियो में मां अपने बच्चे को धोखे से दवा दे रही है, लेकिन जब बच्चे की सेहत पर बात आती है, तो अक्सर पेरेंट्स दवा देने के लिए अलग- अलग तरीके अपनाते हैं. हालांकि, यूजर इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं, चाहे कुछ भी, धोखा तो धोखा होता है, इसलिए हम किसी पर ट्रस्ट नहीं कर पाते.

ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com