विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

अगले 80-90 सालों में धरती से गायब हो जाएंगे, बंगाल टाइगर जैसे बड़े जीव! अगर...

अगले 80-90  सालों में धरती से गायब हो जाएंगे, बंगाल टाइगर जैसे बड़े जीव! अगर...
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयार्क: बंगाल टाइगर जैसे विश्व के कई सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पशु इस सदी के अंत तक अपना अस्तित्व खो सकते हैं. एक नए अध्ययन में यह चेतावनी दी गई है. इसमें कहा गया है कि इन पशुओं के लिए जबरदस्त संरक्षण उपाय किए जाने की जरूरत है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि उप-सहारा अफ्रीका और दक्षिणपूर्व एशिया में यह खतरा कहीं ज्यादा गंभीर है. इन्हीं क्षेत्रों में विश्व की जैव विविधता कायम है.

पशु संरक्षण संगठन पैंथेरा में संयोजक (शेर कार्यक्रम नीतिगत पहल) पीटर लिंडसे ने कहा, 'जैव विविधता का तेजी से घटना एक बड़ा मुद्दा है और संभवत: यह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से भी कहीं अधिक गंभीर है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगाल टाइगर, पशुओं, एशिया, उप-सहारा अफ्रीका, Biggest Beasts, Extinct, Royal Bengal Tiger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com