विज्ञापन
Story ProgressBack

संगीत नगरी में बना विश्व रिकार्ड, 1300 तबला वादों ने एक साथ दी प्रस्तुति, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों समां बांधने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ताल पर तबले की थाप गूंज रही है और पूरा वातावरण संगीतमय नजर आ रहा है.

Read Time: 3 mins
संगीत नगरी में बना विश्व रिकार्ड, 1300 तबला वादों ने एक साथ दी प्रस्तुति, देखें VIDEO
तानसेन फेस्टीवल में एक साथ 1300 लोगों ने तबला बजाकर बना दिया गिनीज रिकॉर्ड

More than 1300 Tabla players set Guinness World Record: भारतीय शास्त्रीय संगीत की बात ही कुछ और है. चाहे सितार से उठती मधुर स्वर लहरियां हो या तबले पर पड़ती उंगलियों की थाप और जब एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 1300 तबले पर उंगलियां थिरक रही हों तो उठने वाले संगीत से हर मन में आनंद की हिलोर उठना एकदम नेचुरल है. ऐसा ही समां बांधने वाला एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ताल पर तबले की थाप गूंज रही है और पूरा वातावरण संगीतमय नजर आ रहा है.

एक साथ तबला बजाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

aakrati_004 अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन है, ‘एक साथ 1300 लोगों को तबला बजाते देखना.' वीडियो में लाइन से बैठे हर उम्र के लोग तबला बजाते नजर आ रहे हैं. तबला बजाने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे भी है. यह वीडियो ग्वालियर में हुए तानसेन फेस्टीवल में एक साथ सबसे ज्यादा लोगों के तबला बजाने के गिनीज रिकॉर्ड का है. इस कार्यक्रम में बने रिकॉर्ड को खुद मध्यप्रदेश के सीएम ने स्वीकार किया. उन्होंने 25 दिसंबर को 'तबला डे' मनाने की घोषणा भी कर दी.

यहां देखें वीडियो

 शास्त्रीय संगीत पर गर्व

इस वीडियो को अब तक 3 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 32 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट्स किए है. कई लोगों ने बताया है कि वे भी तबला वादकों में शामिल हैं. एक यूजर ने कहा, 'जब शास्त्रीय कला अपना रंग दिखाती है तो सारे रंग फीके पड़ जाते हैं, मुझे इस पर गर्व है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सुनकर मेरे मन में आनंद की लहरें उठ रही हैं.' वहीं एक यूजर ने तबलों से उठ रही आवाज की तुलता शेर की दहाड़ से की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो वाले ने सरपट भगाया उल्टा ऑटो, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- मान गए जनाब
संगीत नगरी में बना विश्व रिकार्ड, 1300 तबला वादों ने एक साथ दी प्रस्तुति, देखें VIDEO
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Next Article
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;