विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2021

शनि की तरह दिखने वाले चंद्रमा की अद्भुत तस्वीर देख हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo

एक फोटोग्राफर ने शनि की तरह दिखने वाले चंद्रमा (Moon looking like Saturn) की चौंका देने वाली तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है.

शनि की तरह दिखने वाले चंद्रमा की अद्भुत तस्वीर देख हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo
शनि की तरह दिखने वाले चंद्रमा की अद्भुत तस्वीर देख हैरान हुए लोग

एक फोटोग्राफर ने शनि की तरह दिखने वाले चंद्रमा (Moon looking like Saturn) की चौंका देने वाली तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है. ग्वाटेमाला के फ्रांसिस्को सोजुएल ने दो साल पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चंद्रमा की ये आश्चर्यजनक तस्वीर खींची थी. तस्वीर में, चंद्रमा को रात के आकाश में चमकते हुए देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर बादल छाए हुए हैं. ये तस्वीर आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि चंद्रमा भी शनि जैसा दिखता है. सोजुएल ने बताया, कि भ्रम वास्तव में सिरोस्ट्रेटस क्लाउड नामक किसी चीज के कारण होता है, जो बर्फ के क्रिस्टल से बना होता है.

सूर्य ग्रहण से दो दिन पहले ग्वाटेमाला ज्वालामुखी अकाटेनंगो में छह घंटे की चढ़ाई के बाद ये आश्चर्यजनक तस्वीर क्लिक की गई थी. सोजुएल ने कहा, "रात को चंद्रमा ने शनि की तरह कपड़े पहने. ⁣⁣दूर से आप सोच सकते हैं, 'क्या यह चंद्रमा के चारों ओर एक क्षुद्रग्रह वलय है?' खैर, इस घटते चंद्रमा का वेश वास्तव में एक पतला सिरोस्ट्रेटस बादल है."

देखें Photo:

इस वायरल फोटो पर अबतक 37 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. इस फोटो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. एक यूजर ने कहा, "मुझे यह फोटो बहुत पसंद है!" दूसरे यूजर ने लिखा, "शानदार."

बता दें कि पिछले साल अगस्त में, स्टॉर्म फ्रांसिस के बाद डेवोन में एक सुंदर दुर्लभ सपाट इंद्रधनुष देखा गया था. Torquay में Paignton समुद्र तट से दृश्य लिया गया था. यह पानी की सतह पर टिकी हुई विबग्योर की चादर की तरह लग रहा था. ऐसा माना जाता है कि तेज हवाओं से समुद्र से निकले स्प्रे के माध्यम से चमकते सूरज के कारण ऐसा होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com