जब आसमान में हुआ शुक्र, गुरु और चंद्रमा का मिलन, नजारा देख यूजर्स हुए खुश

आकाश में शुक्र, बृहस्पति और चंद्रमा का मिलन (Venus, Jupiter, Moon conjunction photos) हुआ. इस घटना से जुड़ी काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये दृश्य देखने में इतना सुंदर लग रहा है कि लोग इसे इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं.

जब आसमान में हुआ शुक्र, गुरु और चंद्रमा का मिलन, नजारा देख यूजर्स हुए खुश

अंतरीक्ष एक रहस्य है. हम इंसान अभी भी इसके बारे में बहुत ही कम जानते हैं. इन सबके बावजूद हम खगोलिय घटनाओं के बारे में निरंतर अवलोकन करते हैं. अभी हाल ही आसमान में एक सुंदर नज़ारा देखने को मिला है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस नज़ारे के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. दरअसल, आकाश में शुक्र, बृहस्पति और चंद्रमा का मिलन (Venus, Jupiter, Moon conjunction photos) हुआ. इस घटना से जुड़ी काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये दृश्य देखने में इतना सुंदर लग रहा है कि लोग इसे इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं.

यूके स्पेस एजेंसी ने इस तस्वीर को 22 फरवरी की शाम को ली है. एजेंसी का कहना है कि 1 मार्च को और सुंदर नज़ारा देखने को मिलेगा.

वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्र और बृहस्पति एक दूसरे के करीब बढ़ रहे हैं और 1 मार्च को उनका कंजक्शन यानी मिलन होगा. 

इस दृश्य पर भारतीय यूज़र्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर नज़ार है

एक अन्य यूज़र ने कमेंट कर लिखा है- शुक्र, चंद्रमा बृहस्पति का मिलन हुआ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देेखा जाए तो आसमान में यह बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिला है. अब लोगों को 1 मार्च का इंतज़ार है.