अंतरीक्ष एक रहस्य है. हम इंसान अभी भी इसके बारे में बहुत ही कम जानते हैं. इन सबके बावजूद हम खगोलिय घटनाओं के बारे में निरंतर अवलोकन करते हैं. अभी हाल ही आसमान में एक सुंदर नज़ारा देखने को मिला है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस नज़ारे के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. दरअसल, आकाश में शुक्र, बृहस्पति और चंद्रमा का मिलन (Venus, Jupiter, Moon conjunction photos) हुआ. इस घटना से जुड़ी काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये दृश्य देखने में इतना सुंदर लग रहा है कि लोग इसे इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं.
यूके स्पेस एजेंसी ने इस तस्वीर को 22 फरवरी की शाम को ली है. एजेंसी का कहना है कि 1 मार्च को और सुंदर नज़ारा देखने को मिलेगा.
Venus and Jupiter will be joined by the crescent Moon in a splendid scene soon after sunset this evening, 22 February (viewing weather permitting 😉)
— ESA (@esa) February 22, 2023
(pic: @AstronomyNow) https://t.co/4kBycZjze0 pic.twitter.com/TuLEIOX4Ct
वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्र और बृहस्पति एक दूसरे के करीब बढ़ रहे हैं और 1 मार्च को उनका कंजक्शन यानी मिलन होगा.
Tonight's Conjunction of the Moon, Jupiter and Venus (In that order, left to right). The clouds finally gave way just in time to get this shot. Our sky is absolutely beautiful. pic.twitter.com/hgy0dsYyuc
— Andrew McCarthy (@AJamesMcCarthy) February 23, 2023
इस दृश्य पर भारतीय यूज़र्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर नज़ार है
Amazing..!!
— Dr. Medha Kulkarni (@Medha_kulkarni) February 23, 2023
Moon, Venus and Jupiter in a single straight line.
Photo from my terrace tonight . pic.twitter.com/jjPwOZAyAk
एक अन्य यूज़र ने कमेंट कर लिखा है- शुक्र, चंद्रमा बृहस्पति का मिलन हुआ
Nice lineup of Moon, Jupiter and Venus~ pic.twitter.com/ls7w7x3QHt
— Kangamutt 🏳️🌈 🏳️⚧️ (@kangamutt) February 24, 2023
देेखा जाए तो आसमान में यह बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिला है. अब लोगों को 1 मार्च का इंतज़ार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं