सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'इंसान के चेहरे' वाला बंदर.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर एक बंदर की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इंसान के चेहरे वाले बंदर को 80 लाख व्यूज Weibo से मिल चुके हैं. ये बंदर तियानजिन जू का है. जिसने पूरी दुनिया में सनसनी मचाई हुई है. वीडियो में बंदर चकित अवस्था में देख रहा है. जिसे देखकर लोगों को काफी मजा आया.
VIDEO: पेट्रोल पंप पर लगी आग तो लोगों को बचाने के लिए जलता ट्रक लेकर भागा ड्राइवर
Daily Mail की खबर के मुताबिक, वीबो पर एक शख्स ने पूछा- क्या आप सुनिश्चित हैं कि यह जूकीपर नहीं है? वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे इस बंदर के एक्सप्रेशन काफी पसंद आए. जिसको देखकर काफी हंसी आ रही है. 18 साल के इस बंदर का चेहरा बिलुकल इंसानों की तरह है. CGTN के मुताबिक, ब्लैक-कैप्ड कैच्यूचिन साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं.
पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी, टीवी पर LIVE दिखीं तो लोग रह गए हैरान
देखें वीडियो-
VIDEO: पेट्रोल पंप पर लगी आग तो लोगों को बचाने के लिए जलता ट्रक लेकर भागा ड्राइवर
Daily Mail की खबर के मुताबिक, वीबो पर एक शख्स ने पूछा- क्या आप सुनिश्चित हैं कि यह जूकीपर नहीं है? वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे इस बंदर के एक्सप्रेशन काफी पसंद आए. जिसको देखकर काफी हंसी आ रही है. 18 साल के इस बंदर का चेहरा बिलुकल इंसानों की तरह है. CGTN के मुताबिक, ब्लैक-कैप्ड कैच्यूचिन साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं.
पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी, टीवी पर LIVE दिखीं तो लोग रह गए हैरान
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं