विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

लखपति बना बंदर, बैनामा कराने आए व्यक्ति के डेढ़ लाख रुपए लेकर भागा बंदर

रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा कराने आए शख्स की मोटर सायकिल से डेढ़ लाख रुपये ले भागा बंदर, आगे क्या हुआ अब खुद ही देख लीजिए.

लखपति बना बंदर, बैनामा कराने आए व्यक्ति के डेढ़ लाख रुपए लेकर भागा बंदर
एक झटके में रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हुआ बंदर, बन गया लखपति

हर कोई चाहता है कि वह लखपति करोड़पति बन जाये, लेकिन सबका नसीब ऐसा कहां होता है, जैसा रामपुर की शाहबाद तहसील भवन क्षेत्र के एक बंदर का है. शाहबाद तहसील में एक बंदर एक ही झटके में लखपति बन गया. रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा कराने आए व्यक्ति की मोटर सायकिल से बंदर द्वारा डेढ़ लाख रुपये लेकर  भागने पर हंगामा मच गया. शोर-शराबा सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हुए, जिन्हें पेड़ पर चढ़े बंदर से पैसे वापस लेने के लिए काफी मशक़्क़त करना पड़ी.

यहां देखें वीडियो

बता दे कि, मंगलवार को मोहल्ला ज़िलेदारन के रहने वाले अबरार पुत्र शराफत हुसैन वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं. तहसील में बैनामा कराने के लिए आए थे. वे अपने साथ एक लाख रुपये लेकर आये थे, जो उनकी मोटरसाइकिल के बैग में रखे हुए थे. अबरार अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर वकील के बिस्तर पर जा कर बैठे और बेनामें की बाबत हिसाब किताब लगवाना शुरू किया, इतने में बंदर बैग में रखे एक लाख निकालकर भाग गया. माजरा देख अबरार के होश उड़ गए, शोर सुनकर तहसील में मौजूद वकील व अन्य ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बंदर का पीछा करने लगे, तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद अबरार को एक लाख रुपये वापस मिले. 

शाहाबाद में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है. तहसील के अलावा भी नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन बंदरों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसको लेकर अब प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं और अधिकारी भी अब इन बंदरों के आतंक से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बंदरों को पकड़वा कर जंगल मे छुड़वाने की बात कर रहे हैं.

ये भी देखें- श्रद्धा कपूर रविवार की रात अपने स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com