बंदर बेहद नटखट जानवर होते हैं, वो हमेशा कुछ न कुछ शैतानियां करते ही रहते हैं. कई बार तो वो हम इसानों की तरह ही बहुत से समझदारी वाले काम भी कर जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर द्वारा बड़ी तेजी से उबले अंडे छील रहा है. इस मनमोहक वीडियो ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो को एक्स पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह पेज अक्सर जानवरों से संबंधित विभिन्न वीडियो शेयर करता रहता है.
पेज द्वारा शेयर की गई हालिया क्लिप में जंगल जैसे इलाके में एक बंदर को दिखाया गया है. बंदर के हाथ में एक सख्त उबला हुआ अंडा है. वीडियो में बंदर को अंडे के बाहरी आवरण को कुशलतापूर्वक छीलते हुए देखा जा सकता है. सबसे पहले, बंदर अपने हाथ में अंडा रगड़ने से शुरुआत करता है. फिर, यह उसे काटता है और कुछ ही सेकंड में पूरे छिलके को हटा देता है.
देखें Video:
Monkey peels a hard boiled egg in 7 seconds.. pic.twitter.com/V8hfcNJ6Mt
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 23, 2023
पोस्ट के कैप्शन में @buitengebieden ने लिखा, “बंदर एक उबले अंडे को 7 सेकंड में छील देता है.” इस पोस्ट को 23 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब पांच मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. शेयर पर 33 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं.
एक यूजर ने लिखा, “उबले अंडे को छीलने में मुझे बहुत समय लग जाता है. उसने ऐसा कैसे कर दिया?" दूसरे ने शेयर किया, "यह पहली बार है जब मैं एक बंदर को अंडा खाते हुए देख रहा हूं." तीसरे ने लिखा- “बंदर अलग तरह से बने होते हैं, क्या अद्भुत प्राणी हैं. वे बहुत स्मार्ट हैं,'' चौथे ने कहा, “क्या हम यह स्वीकार करने के लिए तैयार हैं कि हम सबसे बुद्धिमान नहीं हैं?”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं