विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2014

मोबाइल से विकिरण हानिकारक नहीं : स्वास्थ्य विशेषज्ञ, चिकित्सक

मोबाइल से विकिरण हानिकारक नहीं : स्वास्थ्य विशेषज्ञ, चिकित्सक
कोलकाता:

स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों के एक समूह ने इन आशंकाओं को खारिज किया है कि मोबाइल फोन और टावर से विकिरण का हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

सेल्यूलर आपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के जागरूकता अभियान के तहत विशेषज्ञों ने मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि विकिरण से किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता है।

मुम्बई स्थित जाने माने रेडियोलाजिस्ट तथा इंडियन रेडियोलाजी एंड इमैजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भाविन जंखारिया ने कहा, मोबाइल टावर विकिरण एक तरह का विकिरण है और हमारा मानना है कि इससे मनुष्यों पर कोई बड़ा हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मुद्दा तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने बिना आधार के ही कैंसर और दूरसंचार टावरों में संबंध जोड़ दिया।

भारत के कई पर्यावरण समूहों, एनजीओ और कार्यकर्ताओं ने सेलफोन टावर और मोबाइल फोन टावर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में चिंता व्यक्त की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोबाइल, मोबाइल विकिरण, मोबाइल टावर, Mobile, Mobile Radiation, Mobile Tower
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com