How Many Girls Are In This Instagram Photo: इंटरनेट (internet) की दुनिया (world) बड़ी ही अजीबोगरीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वायरल तस्वीरें (viral pictures) और वीडियोज (viral videos) हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ फोटोज और वीडियोज (photos and videos) होश उड़ा देते हैं. वहीं कुछ वायरल तस्वीरें ऐसी भी होती हैं, जो रहस्यों या कहें कि पहेलियों से भरी होती हैं, जिनको समझ पाना या फिर सुलझा पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. इंटरनेट पर एक ऐसी ही पुरानी ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीर लोगों के दिमाग का दही कर रही है.
इस तस्वीर को समझने के लिए आपको अपने दिमाग की अच्छी खासी कसरत (exercise your brain) करानी पड़ सकती है. इस तस्वीर (picture) में आपको कुछ लड़कियां एक शीशे के सामने बैठी (girls sitting in front of a mirror) नजर आ रही होंगी. शीशे के सामने बैठने की वजह से उनकी संख्या ज्यादा लग रही है. तस्वीर (Optical Illusion viral picture) को भी कुछ इस तरीके से कैप्चर किया गया है, जिसे देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाए. कंफ्यूज पैदा करती इस ऑप्टिकल इल्यूजन मिरर तस्वीर (Mirror Optical Illusion) में आपको फोटो में बैठी लड़कियों की संख्या बतानी है, जिसके लिए आपको 10 सेकंड का समय दिया गया है.
यहां देखें पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस ऑप्टिकल इल्यूजन मिरर तस्वीर (Mirror Optical Illusion) को Tiziana Vergari नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. यूं तो इस ऑप्टिकल इल्यूजन मिरर तस्वीर को 7 मार्च 2016 को पोस्ट किया गया था, जो एक बार फिर चर्चा में है. इस पोस्ट को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि, इस फोटो में दो लड़कियां हैं, जो शीशे के सामने बैठी हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, तीन-चार लड़किया तस्वीर में दिखाई दे रही हैं.
शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही प्यारा और मनमोहक वीडियो है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'घोड़े न लड़कों के गुलाम हैं, न लड़कियों के, पशु क्रूरता बंद करो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं