
Professor Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों के नए-नए टैलेंट देखने को मिलते हैं. फिर चाहे वो बच्चे हों, बड़े हों या फिर बुजुर्ग, इंटरनेट पर हर किसी को अपना टैलेंट दिखाने की पूरी आजादी है. इतना ही नहीं, आजकल तो टीचर्स के भी डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हो गया है, जिसमें एक प्रोफेसर कॉलेज में स्टूडेंट्स के सामने खतरनाक डांस करते नज़र आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि टीचर और प्रोफेसर हमेशा बोरिंग नहीं होते.
वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु के ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी के एक कॉलेज लेक्चरर के डांस का है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं. अपने डांस वीडियो से प्रोफेसर साहब ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेड स्टूडेंट्स से खचाखच भरा हुआ है और सबके बीचोबीच प्रोफेसर साहब डांस करते नज़र आ रहे हैं. उनके शानदार डांस मूव्स ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में प्रोफेसर पॉप म्यूजिक पर माइकल जैक्सन के पॉपुलर स्टेप्स करते दिख रहे हैं. टीचर का ये हिडन टैलेंट देख छात्र भी चौंक गए. ग्राउंट में मौजूद प्रोफेसर के स्टेप्स देख सभी स्टूडेंट्स हूटिंग करने लगे. इस डांस को देखकर ये तो मानना पड़ेगा कि सर जी का एक-एक स्टेप बीट पर बिलकुल ऑन पॉइंट है.
देखें Video:
इतना ही नहीं, इसके साथ ही लेक्चरर का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स के साथ तेलुगु फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोफेसर के लटके-झटके और एनर्जी देखकर छात्र भी जमकर तालियां और सीटियां बजा रहे हैं. लेक्चरर का ये डांस वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है. उनकी ये डांस रील्स इंस्टाग्राम पर @gatalbum नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. सर जी की ये पावरफुल परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफें बटोर रही है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर ने गलत प्रोफेशन चुन लिया. दूसरे यूजर ने लिखा- नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए उन्होंने अपने जुनून का त्याग कर दिया. तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है ये मजबूरी में लेक्चरर बन गए. प्रोफेसर साहब का ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं