विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

कुछ सालों में कैसे बदल गया माइकल जैक्सन का चेहरा, वायरल Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सिंगर की स्किन का रंग और उनके चेहरे के फीचर्स भी समय के साथ बदल गए. जबकि उनके चीकबोन्स शार्प हो गए और उनकी स्किन का रंग हल्का हो गया.

कुछ सालों में कैसे बदल गया माइकल जैक्सन का चेहरा, वायरल Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
कुछ सालों में कैसे बदल गया माइकल जैक्सन का चेहरा

पिछले कुछ वर्षों में माइकल जैक्सन (Michael Jackson) के चेहरे के बदलाव को दिखाने वाले एक ट्विटर वीडियो पर ऑनलाइन बहस शुरू हो गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उनका चेहरा धीरे-धीरे 1969 (जब वह 11 साल के थे) से 2009 (जब वह 50 साल के थे) में बदल गया. हालांकि, सभी को ये वीडियो पसंद नहीं आया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सिंगर की स्किन का रंग और उनके चेहरे के फीचर्स भी समय के साथ बदल गए. जबकि उनके चीकबोन्स शार्प हो गए और उनकी स्किन का रंग हल्का हो गया.

वीडियो को 26 जून को लॉस्ट इन हिस्ट्री (Lost in History) नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इसे 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. एक बात जो ने ध्यान वो ये कि कैसे उन्होंने अपने चेहरे के कई हिस्सों को ठीक करने के लिए कई बार सर्जरी करवाई. हालांकि, इंटरनेट के एक वर्ग ने कहा कि सर्जरी उनके चिकित्सा उपचार का हिस्सा थी और जैक्सन ने जानबूझकर अपने फीचर्स को बदलने के लिए कुछ भी नहीं किया था.

देखें Video:

एक यूजर ने सिंगंर के बचाव में कहा, "उसे विटिलिगो था, उसकी त्वचा पर बहुत सारे सफेद धब्बे थे, सफेद भागों की तुलना में काले भागों को ढंकना आसान था, उसने अपनी त्वचा का रंग कभी इसलिए नहीं बदला, क्योंकि वह चाहता था."

माइकल जैक्सन को विटिलिगो था, एक ऐसी बीमारी जिसमें त्वचा पैच में अपना रंग खो देती है. वह ल्यूपस से भी पीड़ित थे. कई लोगों का मानना है कि सिंगर को अपनी बीमारी के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी. डांस प्रैक्टिस के दौरान उनकी नाक भी टूट गई, जिसके बाद उन्हें एक और सर्जरी करानी पड़ी.

देखें VIDEO: जब घड़ियाल ने उछलकर ड्रोन को जकड़ लिया जबड़े में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com