विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2011

विक्षिप्त युवक को पिता और भाइयों ने जिंदा जलाया

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम उटरावली में बुधवार देर शाम मानसिक रुप से विक्षिप्त एक युवक को उसी के पिता और चार भाइयों ने परेशान होकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने तीन भाइयों को हिरासत में ले लिया जबकि बाप और एक अन्य भाई फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरकेएस राठौर ने बताया कि उटरावली गांव में कोकपाल सिंह के पांच बेटों में सबसे छोटे बेटे ओमपाल सिंह की मानसिक हालत खराब थी। लंबे समय तक इलाज कराने पर भी कोई सुधार न होने से परेशान होकर कल शाम करीब साढ़े पांच बजे बाप और चार भाइयों ने मिलकर ओमपाल को कमरे में बंद कर दिया तथा वहां रखे सामान में आग लगा दी। आग ने इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि आनन फानन में युवक का सारा शरीर जल गया। युवक के चीखने पर ग्रामीण वहां आ गए परंतु तब तक ओमपाल मर चुका था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के तीन भाइयों को हिरासत में ले लिया जबकि पिता और एक अन्य भाई फरार हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मानसिक, विक्षिप्त, जिंदा, जलाया, बुलंदशहर, Mentally, Retarded, Burnt, Alive