विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

मिलिए 6 राज्यों में 80 तालाबों को पुनर्स्थापित करने वाले 'पॉण्ड मैन' से, MNC नौकरी छोड़ कर रहे हैं सेवा

इनका नाम है रामवीर तंवर. ये यूपी के ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले हैं. अपने गांव और आसपास के इलाकों में तालाबों की बिगड़ती हालत को देखने के बाद रामवीर तंवर के मन में तालाबों के बेहतर बनाने के लिए काम करने की इच्छा जागी. रामवीर तंवर ने 2014 में तालाबों को सुधारने का काम शुरू कर दिया. 

मिलिए 6 राज्यों में 80 तालाबों को पुनर्स्थापित करने वाले 'पॉण्ड मैन' से, MNC नौकरी छोड़ कर रहे हैं सेवा

देश का कोई युवा वर्तमान में एक अच्छी ज़िंदगी चाहता है. युवा चाहता है कि उसे अच्छी पढ़ाई मिले ताकि नौकरी कर अच्छी ज़िंदगी जी सके. कुछ युवा ऐसे होते हैं जो नौकरी के बाद भी कुछ अलग करना चाहते. या तो कुछ स्टार्टअप कर लेते हैं या फिर दूसरे क्षेत्र में करियर बनाते हैं.  लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बड़ी कंपनी को छोड़ कर तालाबों को संरक्षित करने का कार्य किया है. भारत में लोग इन्हें 'पॉन्ड मैन' के नाम से जानते हैं. इनकी कहानी सबसे अलग और ज़रा हटके है.

इनका नाम है रामवीर तंवर. ये यूपी के ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले हैं. अपने गांव और आसपास के इलाकों में तालाबों की बिगड़ती हालत को देखने के बाद रामवीर तंवर के मन में तालाबों के बेहतर बनाने के लिए काम करने की इच्छा जागी. रामवीर तंवर ने 2014 में तालाबों को सुधारने का काम शुरू कर दिया. 

देखा जाए तो 29 साल का ये युवा एक अलग पहचान बना रहा है. इनके प्रयास से आज देश भर के तालाबों की स्थिति बदल रही है. रामवीर ने अपनी मेहनत से एक अच्छी टीम बना ली है. इस काम में उन्हें कई और संस्थाओं की मदद मिलती है. रमावीर का ये फैसला देश के लिए उपयोगी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खतरों के खिलाड़ी या जान गंवाने की तैयारी, जमीन से दर्जनों फीट ऊपर, हजारों वॉट के झटके से बेखौफ कपल को देख दहल उठेगा दिल
मिलिए 6 राज्यों में 80 तालाबों को पुनर्स्थापित करने वाले 'पॉण्ड मैन' से, MNC नौकरी छोड़ कर रहे हैं सेवा
इस अनोखे मैथ्स टेस्ट को देख खत्म हो जाएगा सब्जेक्ट का खौफ, मजेदार जवाब पढ़ लोटपोट हुए लोग, देखें वीडियो
Next Article
इस अनोखे मैथ्स टेस्ट को देख खत्म हो जाएगा सब्जेक्ट का खौफ, मजेदार जवाब पढ़ लोटपोट हुए लोग, देखें वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com