
भारत का कृष कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर के गाने उन्हीं के अंदाज में गाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के बाद पूरे भारत में उनका फीवर है
दिल्ली के अनाथालय में रहने वाला कृष जस्टिन बीबर की आवाज में गाने गाता है
कृष गाने सुनाने के नहीं लेता है पैसे, उसका वीडियो हो रहा वायरल
भावुक करने वाली है भारत के इस जस्टिन बीबर की कहानी
यूट्यूब पर नेहा गुप्ता की ओर से भारत के इस जस्टिन बीबर के बारे में दी गई जानकारी पर गौर करें तो यह भावुक करने वाली है. जस्टिन बीबर की सालाना कमाई 362 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है, लेकिन भारत के जस्टिन बीबर के नाम से सोशल मीडिया पर छा रहा यह बच्चा अनाथ है. कृष नाम का यह 11 साल वर्षीय बच्चा दिल्ली के एक अनाथालय में रहता है. यह बच्चा अंग्रेजी नहीं बोल पाता है, पर जस्टिन बीबर के गाने उन्हीं की तरह गाता है.
मालूम हो कि पहली बार भारत आए जस्टिन बीबर ने बुधवार की शाम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिम में परफॉर्म किया. कनाडा के इस पॉप स्टार का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.

बताया जाता है कि 50 हजार से ज्यादा दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. स्टेडियम में लगातार जस्टिन-जस्टिन का स्वर सुनाई पड़ रहा था. करीब दो घंटे तक प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद जस्टिन बीबर ने कहा , 'थैंक्यू इंडिया, मैं फिर आऊंगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं