विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

मिलिए गुजरात के दशरथ मांझी से! सरकारी मदद नहीं मिली तो खोद डाला 40 फुट का कुआं

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मिट्टी खोदकर कुआं पानी बनाने की कोशिश कर रहा है. यह कहानी है कुशल भील की. ये गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके क्षेत्र में पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या है. सरकारी मदद बिल्कुल ना के बराबर है. ऐसे में इन्होंने तय किया कि ये कुआं खोदकर पानी निकालेंगे. 

Water Shortage Forces Gujarat Man To Dig 40-Foot Well: कई बार हम परिस्थितियों के शिकार हो जाते हैं, कुछ लोग हार मान लेते हैं, वहीं कुछ लोग परिस्थितियों से लड़ते हैं और इतिहास बना देते हैं. आपने बिहार के दशरथ मांझी का नाम तो जरूर सुना होगा. वही दशरथ मांझी, जिन्होंने पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना दिया. इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी लगा दी. आज हम आपको गुजरात के दशरथ मांझी से मिलवाने जा रहे हैं. इनकी कहानी भी ऐसी ही है. सरकार के तरफ से इन्हें कोई मदद नहीं मिली तो पानी के लिए इन्होंने 40 फीट कुआं खोद दिया. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मिट्टी खोदकर कुआं पानी बनाने की कोशिश कर रहा है. यह कहानी है कुशल भील की. ये गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके क्षेत्र में पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या है. सरकारी मदद बिल्कुल ना के बराबर है. ऐसे में इन्होंने तय किया कि ये कुआं खोदकर पानी निकालेंगे. 

बिहार के गया के रहने वाले दशरथ मांझी को सरकारी उदासीनता और उपेक्षा के चलते एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए पहाड़ खोदने की कहानी सुनी होगी. अब गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में पानी की भारी कमी से जूझते एक आदिवासी व्यक्ति इसके तात्कालिक उदाहरण हैं.

जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के कदौली-मोहली गांव के रहने वाले कुशल भील अपने घर के ठीक सामने करीब 30-40 फीट गहरा कुआं खोद रहे हैं. भील का कहना है कि वे मानसून की बारिश शुरू होने तक कुआं खोदना जारी रखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बैचलर्स हर दिन मंगा रहे थे 10-15 पार्सल, गार्ड ने डिलीवरी से परेशान होकर कर दी शिकायत, फिर सोसाइटी ने जारी किया ऐसा नोटिस
मिलिए गुजरात के दशरथ मांझी से! सरकारी मदद नहीं मिली तो खोद डाला 40 फुट का कुआं
तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
Next Article
तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com