विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2019

TikTok की बदौलत ये लड़की बन गई इतनी अमीर, साथ रखती है बॉडीगार्ड, रहती है आलीशान घर में

मशहूर टिकटॉक (TikTok) स्‍टार होली हॉर्न (Holly Horne) का कहना है कि जब वह किसी कार्यक्रम में होती हैं तो उनके साथ बॉडीगार्डो की टीम होती है. अपनी सफलता पर होली का कहना है, "यह बहुत प्यारा है.

TikTok की बदौलत ये लड़की बन गई इतनी अमीर, साथ रखती है बॉडीगार्ड, रहती है आलीशान घर में
टिकटॉक सुपर स्‍टार होली हॉर्न

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी व्यक्ति की जिंदगी किस कदर बदल सकता है, इसका उदाहरण एक 23 वर्षीय युवती के नाम से दिया जा सकता है. इस युवती के पास सोशल मीडिया वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर कुल 1.6 करोड प्रशंसक हैं. इसकी बदौलत वह इतनी विख्यात और आर्थिक संपन्न हो चुकी है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए अंगरक्षक रखती है और उसकी मां ने अब नौकरी भी छोड़ दी है. सोशल मीडिया पर छाने वाली इस युवती का नाम होली हॉर्न (Holly Horne) है, जो ब्रिटेन की बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं. आकर्षक होंठ, चौड़ी भूरी आंखें और मेनिक्योर किए हुए नाखूनों के साथ वह अपने सिर को कैमरे की ओर झुकाकर सीटी बजाती है तो प्रशंसक दीवाने हो जाते हैं.

उसका टिकटॉक वीडियो 15 सेकंड में ही समाप्त हो जाता है, लेकिन लोगों के बीच इसकी अपील चौंकाने वाली है. टिकटॉक पर अपलोड किए गए उनके छोटे सी वीडियो क्लिप को करोड़ों लोग देखते हैं.

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी के 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' के निमार्ता अपने प्रति एपिसोड पर एक करोड दर्शक ही जुटा पाते हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर होली को एक अभूतपूर्व सुपरस्टारडम दिया है. उनकी इस सफलता पर जो सबसे ज्यादा खुश हैं, वह हैं उनकी मां जोडी.

होली की 45 वर्षीय मां जोडी ने द मेल को कहा, "मेरे दोस्त इस तरह से पेश आए कि यह क्या हो गया? ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब है. मैं वास्तव में इसे समझ नहीं पा रही हूं, लेकिन वह इससे पैसे कमा रही है. इसलिए हम भी इसके साथ ही हैं. यह एक आकर्षक करियर है. इसने मुझे आश्चर्य में डाल दिया है."

होली अभी तक तो अपने भाई-बहन मेगन (19) और फीनिक्स (12) के साथ घर पर रहती थीं. मगर अब वह विज्ञापनदाताओं और एजेंटों से मिलने के लिए अपने परिवार के साथ लंदन के करीब वेस्ट ससेक्स में एक चार-बेडरूम वाले घर में शिफ्ट हो गई हैं.

जब वह किसी कार्यक्रम में होती हैं तो उनके साथ बॉडीगार्डो की टीम होती है. अपनी सफलता पर होली का कहना है, "यह बहुत प्यारा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: