विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

मैकेनिक के जुगाड़ के आगे फेल हो गया बड़े बड़े इंजीनियर्स का दिमाग, ई रिक्शे को बना डाला 5 पहियों वाली सुपर कार

इस मैकेनिक की काबिलियत देख कर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे और ये भी कहें कि एक बार वीडियो देखने के बाद उसे बार बार देखेंगे, तो भी कुछ गलत नहीं होगा. तो, चलिए आपको दिखाते हैं ये दिलचस्प वीडियो.

मैकेनिक के जुगाड़ के आगे फेल हो गया बड़े बड़े इंजीनियर्स का दिमाग, ई रिक्शे को बना डाला 5 पहियों वाली सुपर कार
शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, पहले नहीं देखी होगी ऐसी सुपरकार

E Rickshaw converted into Super Car: जुगाड़ के मामले में कुछ लोग ऐसा कमाल दिखा जाते हैं कि देखने वाले या तो हैरान रह जाते हैं या फिर आंखें मलते रह जाते हैं. उसके साथ अगर सोशल मीडिया का साथ मिल जाए तो समझ लीजिए कि सोने पर सुहागा. जो ऐसे जुगाड़ का हुनर रखने वाले लोगों को दूर-दूर तक वायरल भी कर देता है. जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मैकेनिक की काबिलियत देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे और ये भी कहेंगे कि एक बार वीडियो देखने के बाद उसे बार बार देखेंगे, तो भी कुछ गलत नहीं होगा. तो, चलिए आपको दिखाते हैं ये दिलचस्प वीडियो.

ई रिक्शे को बनाया सुपर कार

इंस्टाग्राम पर ब्यूटीफुल गुलाबी नगरी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स छोटी सी कार को दौड़ाता नजर आ रहा है. ये गाड़ी कत्थई से रंग की एक ओपन जीप की तरह दिख रही है. जिसमें आगे की तरफ एक तोप भी लगाई गई है. सरपट रफ्तार से ये अनोखे लुक वाली गाड़ी सड़क पर भागती देखी जा सकती है. पर, इसे आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये छोटा सा पतला सा ई रिक्शा हैे. जो इन दिनों काफी शहरों में चल रहा है. उसे मॉडिफाई कर ये जबरदस्त लुक दे दिया गया है. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक जयपुर के एक मैकेनिक ने ये कमाल दिखाया है. जिसमें एक ई रिक्शा को पांच टायर वाली सुपर कार बना दिया.

देखें Video:

दुकान का पता

इस करामाती कार के देखकर बहुत से यूजर्स मैकेनिक का पता या कॉन्टेक्ट नंबर मांग रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सुपर और ताली का इमोजी बनाकर उनके हुनर की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि जयपुर वालों में टैलेंट की कमी नहीं है. इस वीडियो को अब तक 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com