'शिव भक्ति' का अनूठा अंदाज, डंबल और वेट प्लेट से बनाया अनोखा शिवलिंग, लोग बोले 'हर हर महादेव'

Shivling Created From Gym Equipment: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शिवलिंग की तस्वीर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, तस्वीर में दिख रहा यह अनोखा शिवलिंग डंबल और वेट प्लेट के सहारे बनाया है.

'शिव भक्ति' का अनूठा अंदाज, डंबल और वेट प्लेट से बनाया अनोखा शिवलिंग, लोग बोले 'हर हर महादेव'

Shivling Made With Dumbbells And Weight Plates: इंसान की क्रिएटिविटी का पता उसके सोचने के तरीके से पता चलता है. हालांकि, आप बहुत से लोगों को ये दावा करते पाएंगे कि वो अपने जीवन में बहुत क्रिएटिव हैं, लेकिन उनके दावे में कितनी सच्चाई होती है, इसका कोई सबूत नहीं होता. हाल ही में अनोखी क्रिएटिविटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स ने गजब की तरकीब लगाकर एक ऐसा शिवलिंग बनाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. तस्वीर देखने के बाद हर कोई जिम के मालिक को सलाम करते हुए तारीफों के पुल बांध रहा है.

यहां देखें पोस्ट

हाल ही में वायरल हो रही यह तस्वीर मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बताई जा रही है, जिसमें एक जिम मालिक ने जिम के अंदर एक अनोखा शिवलिंग बनाकर सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, जिम के मालिक ने यह शिवलिंग, डंबल और वेट प्लेट के सहारे बनाया है, जो इन दिनों आश्चर्य का विषय बना हुआ है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, जिम के अंदर काले रंग के बड़े-छोटे डंबल (जो जिम एक्‍सरसाइज में काम आते है) की मदद से यह विशाल शिवलिंग बनाया गया है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि, यह फोटो पुरानी है, जो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को @ColoursOfBharat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर को अब तक एकस हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, इस शिवलिंग के पास दीया भी लगाया गया है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिम के मालिक ने जिम के उपकरणों के उपयोग से यह शिवलिंग तैयार किया है. वहीं शिवलिंग पर फूल माला भी चढ़ाया गया है, इसके साथ ही पूजा भी की गई है.