विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2011

विवाह और तलाक से बढ़ता है वजन!

लंदन: यदि आप सोचती हैं कि विवाह के बाद आपका वजन बढ़ गया है तो आप सही हो सकती हैं। एक नए शोध में पता चला है कि विवाह और तलाक दोनों ही आपका मोटापा बढ़ाते हैं। समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक महिलाओं में जहां विवाह के बाद वजन बढ़ता है, वहीं पुरुषों में वैवाहिक सम्बंध टूटने के बाद ऐसा होने की सम्भावना रहती है। तीस पार की उम्र वाले लोगों में विवाह या तलाक के बाद वजन बढ़ने की सम्भावना ज्यादा होती है। अध्ययनकर्ता दमित्री ट्यूमिन कहते हैं, "पुरुषों में तलाक के बाद और महिलाओं में शादी के बाद वजन बढ़ता है, जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।" ओहियो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व शोध दल के सदस्य जेनकेओ क्वेन का कहना है, "विवाहित महिलाओं की घरों में बड़ी भूमिका होती है, वे पुरुषों की तुलना में ज्यादा व्यस्त रहती हैं और व्यायाम के लिए कम समय निकाल पाती हैं और अविवाहित महिलाओं की तुलना में शारीरिक रूप से कम चुस्त होती हैं।" उन्होंने कहा, "दूसरी ओर पुरुषों को विवाह से स्वास्थ्य सम्बंधी फायदे होते हैं लेकिन एक बार तलाक होने के बाद यह सब कुछ बेकार हो जाता है। तलाक के बाद उनका वजन बढ़ सकता है।" शोधकर्ताओं ने 10,000 लोगों पर यह सर्वेक्षण किया। उन्होंने वजन बढ़ने पर गर्भावस्था, गरीबी, सामाजिक-आर्थिक स्थिति व शिक्षा का भी प्रभाव देखा। अध्ययन में पाया गया कि विवाहित या तलाकशुदा पुरुषों व महिलाओं में कभी विवाह न करने वालों की तुलना में वैवाहिक बदलावों के बाद कुछ स्तर का वजन बढ़ता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विवाह, तलाक, मोटापा