डोप टेस्ट में नाकामी के कारण दो साल का बैन झेल रहीं मारिया शारापोवा हार्वर्ड में बिजनेस के गुर सीख रही हैं। टेनिस के कोर्ट पर जलवे दिखाने के अलावा 'शारा' बिजनेस वूमैन भी है और शुगरपोवा के नाम से कैंडी लाइन चलाती हैं। अपने ग्लैमरस लुक के कारण लोकप्रिय शारापोवा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का अपना फोटो ट्वीट किया जिसको देखकर यही लग रहा है कि बिजनेस के गुर सीखने में भी रूस की यह खिलाड़ी गंभीर है।
शुक्रवार सुबह के इस फोटो में शारापोवा अपने क्लासमेट माइक्रोसाफ्ट के सिमरन सच्चर के साथ है। इससे पहले 30 जून को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किये वीडियो में शारापोवा ने बताया कि अपने प्रजेंटेशन के लिए वे सुबह 5:30 बजे उठ जाती हैं। उनके हाथ में एक कप है। शारा ने लिखा, 'स्कूल में एक और दिन, 5:30 बजे का एक और वेकअप कॉल...।'
दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने बताया कि 55 छात्रों की उनकी क्लास ग्रुप्स में विभाजित की गई है और उनके प्रोडक्ट शुगरपोवा को केस स्टडी के लिए चुना गया है। उनके मुताबिक, 'मैंने प्रोडक्ट और मार्केटिंग विषय को चुना है। स्कूल के आखिरी दिन की हमारी जिम्मेदारी (असाइनमेंट) यह है कि हम लोगों में से एक हमारे प्रोडक्ट (उत्पाद) को पेश करेगा और कंपनी के तौर पर सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करेगा। हमारे ग्रु्प से फैसला किया है कि यह प्रोडक्ट शुगरपोवा होगा और यकीन कीजिये, यह मेरा चुनाव (च्वाइस) नहीं है। शुगरपोवा के प्रजेंटेशन से संबंधित मारिया शारापोवा का पूरा संदेश...
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को डोप परीक्षण में असफल पाए जाने के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित किया है। शारापोवा को जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद मारिया को पोर्शे और टेग ह्यूवर के ब्रांड एंबेसडर और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के गुडविल एंबेसडर पद से हटा दिया गया था। उन पर लगा प्रतिबंध जनवरी 2018 में समाप्त होगा, तब तक मारिया 31 साल की हो चुकी होंगी....।
#BTS from the class room. 'Microsoft and Sugarpova learning something new today at Harvard' pic.twitter.com/sUY55uBRBk
— Maria Sharapova (@MariaSharapova) July 1, 2016
शुक्रवार सुबह के इस फोटो में शारापोवा अपने क्लासमेट माइक्रोसाफ्ट के सिमरन सच्चर के साथ है। इससे पहले 30 जून को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किये वीडियो में शारापोवा ने बताया कि अपने प्रजेंटेशन के लिए वे सुबह 5:30 बजे उठ जाती हैं। उनके हाथ में एक कप है। शारा ने लिखा, 'स्कूल में एक और दिन, 5:30 बजे का एक और वेकअप कॉल...।'
दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने बताया कि 55 छात्रों की उनकी क्लास ग्रुप्स में विभाजित की गई है और उनके प्रोडक्ट शुगरपोवा को केस स्टडी के लिए चुना गया है। उनके मुताबिक, 'मैंने प्रोडक्ट और मार्केटिंग विषय को चुना है। स्कूल के आखिरी दिन की हमारी जिम्मेदारी (असाइनमेंट) यह है कि हम लोगों में से एक हमारे प्रोडक्ट (उत्पाद) को पेश करेगा और कंपनी के तौर पर सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करेगा। हमारे ग्रु्प से फैसला किया है कि यह प्रोडक्ट शुगरपोवा होगा और यकीन कीजिये, यह मेरा चुनाव (च्वाइस) नहीं है। शुगरपोवा के प्रजेंटेशन से संबंधित मारिया शारापोवा का पूरा संदेश...
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को डोप परीक्षण में असफल पाए जाने के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित किया है। शारापोवा को जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद मारिया को पोर्शे और टेग ह्यूवर के ब्रांड एंबेसडर और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के गुडविल एंबेसडर पद से हटा दिया गया था। उन पर लगा प्रतिबंध जनवरी 2018 में समाप्त होगा, तब तक मारिया 31 साल की हो चुकी होंगी....।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोप टेस्ट, मारिया शारापोवा, महिला टेनिस स्टार, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, शुगरपोवा, Dope Test, Maria Sharapova, Woman Tennis Star, Harvard Business School, Sugarpova, Video, वीडियो