इंटरनेट पर घर से काम करने वाले लोगों के बारे में जो कहानियां सुनने और देखने को मिलती हैं, वे काफी मज़ेदार और हैरान करने वाली होती हैं. बिना सोचे-समझे देसी डैड्स से लेकर बच्चों और पालतू जानवरों के मीटिंग में घुसने तक, वीडियो काफी मज़ेदार होते हैं.
वंदना जैन की यह पोस्ट उन मजेदार घटनाओं में से एक है. 28 वर्षीय महिला घर से एक मीटिंग में भाग ले रही थी और चिप्स खा रही थी. लेकिन उसे शायद ही पता था कि उसके लैपटॉप पर माइक्रोफोन ऑन था और पूरी टीम उसके चिप्स खाने की आवाज़ सुन रही थी.
वंदना को इस बात का पता तब चला जब उनके मैनेजर ने ग्रुप चैट पर कमेंट किया. और उसका मैसेज आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा.
I was in a meeting when my manager texted me this 😭 .... Am I in trouble? pic.twitter.com/XwSsRUnDjS
— Poan Sapdi (@VandanaJain_) May 22, 2023
पोस्ट को 3 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. इस गलती पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. कई ने लिखा कि उन्होंने भी ऐसे ही हालात का सामना किया है. कुछ ने पोस्ट के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए मीम्स का इस्तेमाल किया.
अब, हम नहीं जानते कि मीटिंग के दौरान जल्दी-जल्दी नाश्ता करने के कारण वंदना को कोई परेशानी हुई या नहीं, लेकिन हमें यकीन है कि उनकी टीम के साथी इस घटना से खूब हंसे थे.
जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं