विज्ञापन
Story ProgressBack

कॉन्सर्ट में QR Code वाली अनोखी टीशर्ट पहनकर पहुंच गया लड़का, सिंगल लोगों के मुंह से निकली ये बात

यूथ्स के बीच बढ़ते कंपटीशन में तमाम सिंगल्स बेहतर मैच के लिए आए दिन परेशान देखे जाते हैं. ऐसे दौर में एक लड़के ने डेटिंग पार्टनर की तलाश के लिए यूनिक आइडिया आजमाया.

Read Time: 3 mins
कॉन्सर्ट में QR Code वाली अनोखी टीशर्ट पहनकर पहुंच गया लड़का, सिंगल लोगों के मुंह से निकली ये बात
स्कैन कर पाएं डेटिंग पार्टनर

For Single People Only QR Code T-Shirt: सिंगल्स, कपल, पेयर, लव बर्ड्स, डेटिंग जैसे शब्द जनरेशन जेड के बीच सबसे ज्यादा बोले जाने वाले वर्ड्स हैं. उनके इमोशंस को भुनाने के लिए तमाम कई तरह के एप्स भी मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर ढेर सारे प्लेटफॉर्म पर भी ऐसे मौकों की भरमार है. यूथ्स के बीच बढ़ते कंपटीशन में तमाम सिंगल्स बेहतर मैच के लिए आए दिन परेशान देखे जाते हैं. ऐसे दौर में एक लड़के ने डेटिंग पार्टनर की तलाश के लिए यूनिक आइडिया आजमाया. अब उसकी फोटो और उसका वीडियो ट्रेंड में है.

यूनिक तरीके की हो रही तारीफ (For Single People Only)

वायरल वीडियो और पोस्ट पर यूजर्स काफी प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स इस यूनिक तरीके के लिए लड़के की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में सिंगर एड शीरन के लाइव कॉन्सर्ट में देश भर से उनके फैंस जुटे थे. उस रात लाइव संगीत के जादू का अहसास पाने के लिए इकट्ठा लोगों के सामने एक अनोखा वाकया भी सामने आया.

यहां देखें पोस्ट

एक्स पर पोस्ट और वीडियो वायरल (ed sheeran concert)

म्यूजिक कॉन्सर्ट में यादगार रात सामने आई इस अनोखी कहानी ने इंटरनेट पर काफी लोंगों का ध्यान खींचा. कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों में एक युवक ने क्यूआर कोड और एक दिलचस्प मैसेज प्रिंटेड टी-शर्ट पहन रखा था. हाथों में जैकेट लेकर घूम रहे उस लड़के को देखने वाले लोग दंग रह गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्वेता कुकरेजा और नेहा नाम के हैंडल से क्यूआर कोड के पीछे के राज का खुलासा करते हुए युवक की टी-शर्ट की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया गया.

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर खुला टिंडर प्रोफाइल (For Single People Only  qr code t shirt)

पोस्ट में दिख रहे युवक के बारे में पता चला कि, उसका नाम हार्दिक है और उसकी उम्र 22 साल है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हार्दिक की टीशर्ट पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सीधे उसकी टिंडर प्रोफ़ाइल पर पहुंच सकते हैं. डिजिटल युग में प्यार के बारे में बात करने या डिजिटल फ़्लर्टिंग का यह क्रिएटिव आइडिया लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा बन गया है.

अपनी डेटिंग प्रोफ़ाइल के प्रमोशन के लिए हार्दिक के तरीके के बारे में लोगों ने हैरानी जताई कि, उसने एड शीरन के कॉन्सर्ट में पार्टनर ढूंढने के लिए भारी भीड़ का फायदा उठाया. सोशल मीडिया पर हार्दिक की क्रिएटिविटी को लोगों ने फूल मार्क्स दिए. वहीं, कई यूजर्स ने वायरल पोस्ट पर कमेंट किया कि, इंट्रोवर्ट लोग ऐसे ही पार्टनर सर्च करते हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि, यह लड़का तो खुद मीम बन गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उफनती नदी में फंस गया था बछड़ा, जान की बाजी लगाकर शख्स ने दी नई जिंदगी, देखें- रेस्क्यू का खतरनाक VIDEO
कॉन्सर्ट में QR Code वाली अनोखी टीशर्ट पहनकर पहुंच गया लड़का, सिंगल लोगों के मुंह से निकली ये बात
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Next Article
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com