विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

मुंबई लोकल में स्कर्ट पहनकर कैटवॉक कर रहा था शख्स, आंखे फाड़कर देखते रहे यात्री, यूजर्स बोले- क्या कॉन्फिडेंस है...

क्लिप में शिवम को मुंबई लोकल और मेट्रो के डिब्बे में कैटवॉक करते हुए देखा जा सकता है.

मुंबई लोकल में स्कर्ट पहनकर कैटवॉक कर रहा था शख्स, आंखे फाड़कर देखते रहे यात्री, यूजर्स बोले- क्या कॉन्फिडेंस है...
मुंबई लोकल में स्कर्ट पहनकर कैटवॉक कर रहा था शख्स

समाज के तथाकथित मानदंडों की बेड़ियों को तोड़ने में सक्षम लोगों की कहानियां हमेशा पढ़ने के लिए दिलचस्प होती हैं. आज के एपिसोड में आइए हम आपको शिवम भारद्वाज (Shivam Bhardwaj) के बारे में सब कुछ बताते हैं. 'द गाय इन ए स्कर्ट' के नाम से लोकप्रिय शिवम एक फैशन ब्लॉगर हैं और शानदार मेकअप वीडियो शेयर करते हैं.

अब, शिवम के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, और सही कारणों से. क्लिप में शिवम को मुंबई लोकल (Mumbai local) और मेट्रो के डिब्बे में कैटवॉक (catwalk) करते हुए देखा जा सकता है. फ्लोई स्कर्ट और सनग्लासेस पहने, शिवम वॉक को धीमा कर देता है जब यात्री उसे घूरते हैं. कुछ ने उनके चलने को रिकॉर्ड भी किया.

देखें Video:

क्लिप ने हजारों व्यूज और टन रिएक्शन बटोरे हैं. लोग शिवम के आत्मविश्वास की तारीफ करते नहीं थक रहे. हालांकि, इस प्रतिभाशाली फैशन ब्लॉगर के लिए जीवन हमेशा अच्छा नहीं था. महिलाओं के कपड़ों के प्रति झुकाव दिखाने के लिए उन्हें घर से निकाल दिया गया था. मुंबई में पैर जमाने के लिए काफी जद्दोजहद के बाद शिवम सिटी ऑफ ड्रीम्स में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com