अब तक आप शायद उन भयानक ट्रैफिक जाम के बारे में जान गए होंगे जो बेंगलुरु (Bengaluru) शहर को हर रोज़ लगभग रोक देता है. इस बारे में बहुत से चुटकुले सुनाए गए हैं कि शहर पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक की भीड़ से कैसे पीड़ित होता है और ऐसे में यहां पर लोगों के लिए परिवहन के किसी भी माध्यम को प्राप्त करना असंभव है. खासतौर पर शहर के बाहरी इलाकों से दफ्तरों की यात्रा के दौरान लोगों को बहुत ज्यादा शिकायतें होती हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि बेंगलुरु के निवासी ट्रैफिक की स्थिति के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर कह रहे हैं, तो आइए हम आपको दिखाते हैं कि यह स्थिति कितनी सच है. ट्विटर यूजर अनुशंक जैन ने उबर ऐप (Uber app) पर ऑटो राइड की रिक्वेस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ऑटो चालक ने राइड स्वीकार कर ली. लेकिन ये सिर्फ इतना ही नहीं, आगे क्या हुआ...आइए आपको बताते हैं...
ऑटो 24 किलोमीटर दूर दिखाई दिया और प्रतीक्षा समय 71 मिनट था! इतने समय में दिल्ली से जयपुर आसानी से फ्लाइट के जरिए पहुंचा जा सकता है. इतने वक्त में तो आप डीडीएलजे को इंटरवेल तक देख सकते हैं. ऐसे और भी कई उदाहरण हैं जो हम दे सकते हैं लेकिन हम जानते हैं कि आप पैरामीटर को समझते हैं.
कैप्शन में लिखा है, “अगर वह वास्तव में आ जाते हैं तो उनके लिए बहुत सम्मान. #peakbengaluru.“
Huge respect for him if he actually shows up. #peakbengaluru pic.twitter.com/6rQt1TswPU
— Anushank Jain (@madmax_anushank) May 16, 2023
बेशक ड्राइवर पागल नहीं था और उसने तुरंत सवारी के अनुरोध को रद्द कर दिया. जैन ने एक जवाब में इसका जिक्र किया.
Hahaha. Driver Cancelled after 1 min. Sad ending.
— Anushank Jain (@madmax_anushank) May 16, 2023
क्या आपको भी कभी बेंगलुरु में ऐसी ही किसी स्थिति का सामना करना पड़ा है?
पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर विक्की कौशल ने किए ये बड़े खुलासे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं