विज्ञापन

एक पहिए पर साइकिल चलाते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा, वीडियो देख लोगों ने पूछे अजब-गजब सवाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पहिए वाली साइकिल से एक शख्स लंबी यात्रा करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, इस शख्स ने इसी तरह कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर घाटी तक का सफर तय किया है.

एक पहिए पर साइकिल चलाते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा, वीडियो देख लोगों ने पूछे अजब-गजब सवाल
केरल से कश्मीर तक एक पहिए वाली साइकिल की यात्रा करते शख्स का वीडियो वायरल

दोपहिया साइकिल पर सवार होकर लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करते तो आपने जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी को आपने एक पहिया साइकिल पर सवार होकर यात्रा तय करते देखा है? अगर आपका जवाब न है तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमे केरल के एक युवा ने एक ऐसी अनोखी और साहसिक यात्रा शुरू की है, जिसे देखकर यकीनन आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में यह शख्स दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में जम्मू और कश्मीर के कश्मीर घाटी तक एक पहिए वाली साइकिल पर यात्रा करता नजर आ रहा हैं. 

कमाल की यात्रा

Thetraveldiariees नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, केरल से कश्मीर व्हीली पर..आज अमृतसर में एक व्यक्ति मिला. सानीद केरल से एक पहिया साइकिल से निकले थे और अब वह अमृतसर तक पहुंच चुके हैं. अपनी मंजिल यानी कश्मीर तक वह इसी तरह जाने वाले हैं. सानीद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उनकी साइकिल में सामने वाला पहिया नहीं है और वह सिर्फ पीछे वाले चक्के पर साइकिल दौड़ा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने पूछा सवाल

वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और 3 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. लोग कमेंट कर सानीद के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग इस तरह की यात्रा का कारण भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह कमाल है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आखिर ऐसे क्यों.' दूसरे ने लिखा, 'ये अचीवमेंट आखिर क्या साबित करता है.'

ये भी देखें:- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com